लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मार्च माह के तीसरे सप्ताह में शुरू हुई बारिश किसानों के लिए तबाही बनकर आई है. लगातार हो रही बारिश से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. मंगलवार को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि होने से खेतों में खड़ी किसानों की फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. उत्तर प्रदेश के आगरा, प्रयागराज, ललितपुर, वाराणसी और हमीरपुर में बारिश तथा ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है, वहीं मौसम विज्ञान विभाग में राहत भरी खबर दी है. आज और कल मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना कम है, वहीं 24 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
पूरे उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो 1 मार्च से 21 मार्च तक अनुमान बारिश 6.9 मिली मीटर के सापेछ 15.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि 125% अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 मार्च से 21 मार्च तक अनुमान बारिश 8.4 के सापेक्ष 22.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जोकि 164 प्रतिशत अधिक है. पिछले 24 घंटों में अलीगढ़ में 16.8, अमरोहा में 21, बागपत में 31, बरेली में 46, बिजनौर में 44, गाजियाबाद में 12, हाथरस में 20, मेरठ में 50, मुरादाबाद में 50, मुजफ्फरनगर 20, पीलीभीत में 53, रामपुर में 29, संभल में 16, सहारनपुर में 26, शामली में 14 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.
पूर्वी उत्तर प्रदेश : पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 मार्च से लेकर 21 मार्च तक अनुमान बारिश 5.8 के सापेक्ष 10.8 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि 86% अधिक है. पिछले 24 घंटों में अंबेडकरनगर में 5, बांदा में 4, बाराबंकी में 2, बस्ती में 2, चंदौली में 2, देवरिया मे 20, गाजीपुर में 3, गोरखपुर में 7, हरदोई में 2, खीरी में 5, कुशीनगर में 4, महाराजगंज में 4, मऊ में 10, संत कबीर नगर में 2, सिद्धार्थ नगर में 1, सीतापुर में 7, सुल्तानपुर 3, लखनऊ में 10 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : मंगलवार को राजधानी में सुबह के समय आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. दोपहर होते-होते अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और काले बादल छा गए. जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. लखनऊ के माल, मलिहाबाद व बख्शी तालाब क्षेत्र में ओलावृष्टि होने से आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में आद्रता अधिकतम 90 व न्यूनतम 57% दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ में कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश तथा ओलावृष्टि हुई. मंगलवार को कुछ इलाकों में जोरदार बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलीं, जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. आने वाले 2 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है. आइसोलेटेड स्थानों पर बहुत ही हल्की बारिश हो सकती है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसका असर 24 मार्च से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में पड़ेगा, जिससे पश्चिमी इलाकों में बारिश हो सकती है.'