ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश की संभावना, जानिए अन्य जिलों का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई इलाकों में तीन दिनों में बारिश जारी रहेगी. वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 10:57 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से कुछ इलाकों में जोरदार बारिश जारी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में बारिश जारी रहेगी. फिलहाल आंकड़ों की बात की जाए तो संपूर्ण उत्तर प्रदेश में इस बार अनुमान बारिश के मुकाबले 11 प्रतिशत कम बारिश हुई है. जिसका प्रमुख कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम बारिश होना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून की शुरुआत से जोरदार बारिश जारी है, जिससे पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो गई, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सूखे जैसे हालात बन रहे हैं.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7 मिली मीटर के सापेक्ष 1 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि लगभग 84% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7 मिली मीटर के सापेक्ष 2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि 70 प्रतिशत कम है.

कम बारिश वाले जिले
कम बारिश वाले जिले

अत्यधिक कम बारिश : भदोही में 63%, कुशीनगर 66%, मऊ 71%, संत कबीर नगर 62%, पीलीभीत 61% कम बारिश रिकॉर्ड की गई.



प्रमुख शहरों के तापमान : मंगलवार को राजधानी में ज्यादातर इलाकों में मौसम सूखा रहा. बादलों की आवाजाही रही, लेकिन बारिश न होने से गर्मी का दंश लखनऊ वासियों को झेलना पड़ा. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य है, वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी में बुधवार को बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'आगामी दो-तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.'

यह भी पढ़ें : मणिपुर में नगा समुदाय की रैलियों से पहले सुरक्षा कड़ी की गई

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से कुछ इलाकों में जोरदार बारिश जारी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में बारिश जारी रहेगी. फिलहाल आंकड़ों की बात की जाए तो संपूर्ण उत्तर प्रदेश में इस बार अनुमान बारिश के मुकाबले 11 प्रतिशत कम बारिश हुई है. जिसका प्रमुख कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम बारिश होना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून की शुरुआत से जोरदार बारिश जारी है, जिससे पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो गई, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सूखे जैसे हालात बन रहे हैं.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7 मिली मीटर के सापेक्ष 1 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि लगभग 84% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7 मिली मीटर के सापेक्ष 2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि 70 प्रतिशत कम है.

कम बारिश वाले जिले
कम बारिश वाले जिले

अत्यधिक कम बारिश : भदोही में 63%, कुशीनगर 66%, मऊ 71%, संत कबीर नगर 62%, पीलीभीत 61% कम बारिश रिकॉर्ड की गई.



प्रमुख शहरों के तापमान : मंगलवार को राजधानी में ज्यादातर इलाकों में मौसम सूखा रहा. बादलों की आवाजाही रही, लेकिन बारिश न होने से गर्मी का दंश लखनऊ वासियों को झेलना पड़ा. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य है, वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी में बुधवार को बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'आगामी दो-तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.'

यह भी पढ़ें : मणिपुर में नगा समुदाय की रैलियों से पहले सुरक्षा कड़ी की गई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.