ETV Bharat / state

India vs South Africa क्रिकेट मैच पर मंडराया बारिश का खतरा, ये चेतावनी जारी

लखनऊ में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है, जिसके चलते संभावना जताई जा रही है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच 6 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच के दौरान राजधानी में बारिश हो सकती है.

etv bharat
India vs South Africa match
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 11:51 AM IST

लखनऊ: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच 6 अक्टूबर को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Stadium) में खेले जाने वाले पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. 5 अक्टूबर से ही बारिश की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक लखनऊ में इसी तरह से रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इसमें सबसे अधिक बारिश की संभावना 6 अक्टूबर को बतायी गई है. इससे तय है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश खलनायक की भूमिका अदा कर सकती है.

दरअसल, लखनऊ में 6 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला (international cricket match) होना है. इसको लेकर भारतीय टीम लखनऊ पहुंच भी चुकी है. अपना अंतिम T20 मुकाबला खेल कर दक्षिण अफ्रीका की टीम बुधवार को लखनऊ पहुंच जाएगी. लेकिन आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में उठे विक्षोभ की वजह से यह संभावना जताई जा रही है कि लखनऊ और आसपास के जिलों में लगातार बारिश होने का अनुमान है. यह मौसम अगले चार-पांच दिनों तक ऐसा ही बना रह सकता है. वहीं राजधानी में 6 अक्टूबर को बारिश की संभावना लगभग 100% है. इसमें पूरे दिन हर वक्त बारिश का अनुमान है.

वहीं, दूसरी और भारतीय क्रिकेट टीम के अभ्यास की संभावना भी बुधवार को न के बराबर है. ग्राउंड कवर से ढका होने की वजह से टीम अभ्यास के लिए नहीं निकल पाई. माना जा रहा है कि अगर शाम तक मौसम में सुधार होता है, तो भारतीय क्रिकेट टीम यहां पर अभ्यास कर सकती है. वहीं दक्षिण अफ्रीकी की टीम को अभ्यास के लिए कितना मौका मिलेगा यह बारिश के मिजाज पर ही निर्भर है.

यह भी पढ़ें- त्यौहारों पर उत्तर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच 6 अक्टूबर को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Stadium) में खेले जाने वाले पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. 5 अक्टूबर से ही बारिश की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक लखनऊ में इसी तरह से रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इसमें सबसे अधिक बारिश की संभावना 6 अक्टूबर को बतायी गई है. इससे तय है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश खलनायक की भूमिका अदा कर सकती है.

दरअसल, लखनऊ में 6 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला (international cricket match) होना है. इसको लेकर भारतीय टीम लखनऊ पहुंच भी चुकी है. अपना अंतिम T20 मुकाबला खेल कर दक्षिण अफ्रीका की टीम बुधवार को लखनऊ पहुंच जाएगी. लेकिन आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में उठे विक्षोभ की वजह से यह संभावना जताई जा रही है कि लखनऊ और आसपास के जिलों में लगातार बारिश होने का अनुमान है. यह मौसम अगले चार-पांच दिनों तक ऐसा ही बना रह सकता है. वहीं राजधानी में 6 अक्टूबर को बारिश की संभावना लगभग 100% है. इसमें पूरे दिन हर वक्त बारिश का अनुमान है.

वहीं, दूसरी और भारतीय क्रिकेट टीम के अभ्यास की संभावना भी बुधवार को न के बराबर है. ग्राउंड कवर से ढका होने की वजह से टीम अभ्यास के लिए नहीं निकल पाई. माना जा रहा है कि अगर शाम तक मौसम में सुधार होता है, तो भारतीय क्रिकेट टीम यहां पर अभ्यास कर सकती है. वहीं दक्षिण अफ्रीकी की टीम को अभ्यास के लिए कितना मौका मिलेगा यह बारिश के मिजाज पर ही निर्भर है.

यह भी पढ़ें- त्यौहारों पर उत्तर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.