लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शनिवार से मानसून धीरे-धीरे कमजोर होता दिख रहा है. जिसके कारण शनिवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में मौसम सूखा रहा तथा कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. रविवार को मौसम सूखा रहा. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6.7 मिलीमीटर के सापेक्ष 0.1 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो 99% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6.9 के सापेक्ष 0.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो 98% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिल्कुल बारिश नहीं हुई. वहीं उत्तर प्रदेश में नदियों की बात की जाए तो गंगा नदी कचला ब्रिज एवं फतेहगढ़ -फर्रुखाबाद, रामगंगा नदी डबरी- शाहजहांपुर एवं घाघरा नदी- एल्गिन ब्रिज बाराबंकी, अयोध्या, बलिया में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं. उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबंध सुरक्षित हैं. कहीं भी किसी प्रकार की चिंताजनक स्थिति नहीं है.
पिछले 24 घंटे में नहीं हुई बारिश, आज आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना - उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. साथ ही आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 28, 2023, 8:47 AM IST
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शनिवार से मानसून धीरे-धीरे कमजोर होता दिख रहा है. जिसके कारण शनिवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में मौसम सूखा रहा तथा कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. रविवार को मौसम सूखा रहा. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6.7 मिलीमीटर के सापेक्ष 0.1 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो 99% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6.9 के सापेक्ष 0.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो 98% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिल्कुल बारिश नहीं हुई. वहीं उत्तर प्रदेश में नदियों की बात की जाए तो गंगा नदी कचला ब्रिज एवं फतेहगढ़ -फर्रुखाबाद, रामगंगा नदी डबरी- शाहजहांपुर एवं घाघरा नदी- एल्गिन ब्रिज बाराबंकी, अयोध्या, बलिया में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं. उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबंध सुरक्षित हैं. कहीं भी किसी प्रकार की चिंताजनक स्थिति नहीं है.