लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 406 लोगों का शनिवार को ई-चालान किया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन अरोड़ा के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए विभिन्न चौराहो एवं तिराहों पर चेकिंग की गई. बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नम्बर वाले वाहनों और सीट बेल्ट न लगाने वालों पर कार्रवाई की गई.
चेकिंग टीम के द्वारा सबसे अधिक हेलमेट न लगाने वाले 286, वहीं तीन सवारी बैठाने पर 09 लोगों का चलान किया गया. इसके साथ ही नो-पार्किंग में 85 चालान किए गए और गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 36 लोगों के चालान काटे गए. इसके अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 21 लोगों का चालान किया गया.
इसके अलावा अन्य मामलों में 40 से अधिक लोगों के चालान किए गये. प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने जुर्माने के तौर पर 97 हजार 600 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले.