ETV Bharat / state

विधानपरिषद में सभापति के खिलाफ नारेबाजी और धरना, सपा के 7 सदस्यों को नोटिस

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 10:27 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के अंतर्गत बुधवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया, साथ ही वेल में आकर धरने पर बैठ गए. सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. इस पर विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के 7 विधान परिषद सदस्यों को चेतावनी नोटिस जारी कर दी.

सभापति के खिलाफ नारेबाजी और धरने को लेकर सपा के 7 एमएलए को नोटिस
सभापति के खिलाफ नारेबाजी और धरने को लेकर सपा के 7 एमएलए को नोटिस

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान बुधवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया. साथ ही वेल में आकर धरने पर बैठ गए और सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. इस पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के 7 विधान परिषद सदस्यों को चेतावनी नोटिस जारी कर दिया. नोटिस में सभापति के खिलाफ नारेबाजी और धरने का आरोप लगाया गया है.

सदन में जोरदार हंगामा और नारेबाजी

एक दिन पहले सरकार द्वारा विधान परिषद के पटल पर रखे गए महत्वपूर्ण विधेयकों को बिना संशोधन के ध्वनिमत से पारित किए जाने के मुद्दे पर प्रश्न पहर में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. उन्हें लोकतंत्र का हत्यारा तक बताते हुए सदन से बाहर जाने की बात कही. इसे लेकर करीब 4 घंटे से अधिक समय तक सदन की कार्यवाही स्थगित रही. दोबारा जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तब भी समाजवादी पार्टी के सदस्य नहीं माने. विधान परिषद सदन की वेल में आकर फिर धरने पर बैठ गए.

यह भी पढ़ें : विधान परिषद में जोरदार हंगामा, जवाब नहीं दे पाए श्रीकांत शर्मा


विधान परिषद के इन सपा एमएलसी को जारी हुआ नोटिस

1- आनंद भदौरिया

2- राजेश यादव

3- सुनील सिंह साजन

4- संजय लाठर

5- उदयवीर सिंह

6- राजपाल कश्यप

7- संतोष यादव सनी

दूसरी बार स्थगित करनी पड़ी सदन की कार्यवाही

सपा के सदस्य सदन के वेल में आ गए और जोरदार नारेबाजी करते हुए 'लोकतंत्र के हत्यारे सभापति वापस जाओ- वापस जाओ' के नारे भी लगाए. समाजवादी पार्टी के सदस्य राजेश यादव, सुनील सिंह साजन सहित कई सदस्य विधान परिषद सदन में योगी सरकार के पेश किए गए विधायकों को बिना संशोधन ध्वनिमत से पारित कराने का मुद्दा उठाया था. सदन में जब विधान परिषद के सभापति सपा के इन सदस्यों के खिलाफ जारी चेतावनी नोटिस पढ़कर सुना रहे थे, तब भी सपा के विधान परिषद सदस्य और अन्य विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा और नारेबाजी की. इसके बाद सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.

यह भी पढ़ें : वेब सीरीज 'तांडव' के कलाकारों को हजरतगंज पुलिस जारी करेगी नोटिस


इन महत्वपूर्ण विधेयकों पर सदन में हुआ हंगामा

मंगलवार को विधान परिषद सदन की कार्यवाही में कई विधेयक ध्वनिमत से पारित कराए गए थे. इन विधेयकों में उत्तर प्रदेश चलचित्र विनियमन संशोधन विधेयक, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अभिकरण विधेयक, सोसायटी रजिस्ट्रीकरण उत्तर प्रदेश संशोधन विधेयक, उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल प्रबंधन और विनियमन संशोधन विधेयक, राज्य आयुष विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश संशोधन विधेयक, उत्तर प्रदेश राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय विधेयक व उत्तर प्रदेश गन्ना आपूर्ति तथा खरीद विनियमन संशोधन विधेयक को सदन के पटल पर रखा गया था. इसे लेकर सपा व बसपा के सदस्यों ने जहां मंगलवार को प्रदर्शन किया तो वही बुधवार को भी वह आंदोलित रहे.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान बुधवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया. साथ ही वेल में आकर धरने पर बैठ गए और सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. इस पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के 7 विधान परिषद सदस्यों को चेतावनी नोटिस जारी कर दिया. नोटिस में सभापति के खिलाफ नारेबाजी और धरने का आरोप लगाया गया है.

सदन में जोरदार हंगामा और नारेबाजी

एक दिन पहले सरकार द्वारा विधान परिषद के पटल पर रखे गए महत्वपूर्ण विधेयकों को बिना संशोधन के ध्वनिमत से पारित किए जाने के मुद्दे पर प्रश्न पहर में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. उन्हें लोकतंत्र का हत्यारा तक बताते हुए सदन से बाहर जाने की बात कही. इसे लेकर करीब 4 घंटे से अधिक समय तक सदन की कार्यवाही स्थगित रही. दोबारा जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तब भी समाजवादी पार्टी के सदस्य नहीं माने. विधान परिषद सदन की वेल में आकर फिर धरने पर बैठ गए.

यह भी पढ़ें : विधान परिषद में जोरदार हंगामा, जवाब नहीं दे पाए श्रीकांत शर्मा


विधान परिषद के इन सपा एमएलसी को जारी हुआ नोटिस

1- आनंद भदौरिया

2- राजेश यादव

3- सुनील सिंह साजन

4- संजय लाठर

5- उदयवीर सिंह

6- राजपाल कश्यप

7- संतोष यादव सनी

दूसरी बार स्थगित करनी पड़ी सदन की कार्यवाही

सपा के सदस्य सदन के वेल में आ गए और जोरदार नारेबाजी करते हुए 'लोकतंत्र के हत्यारे सभापति वापस जाओ- वापस जाओ' के नारे भी लगाए. समाजवादी पार्टी के सदस्य राजेश यादव, सुनील सिंह साजन सहित कई सदस्य विधान परिषद सदन में योगी सरकार के पेश किए गए विधायकों को बिना संशोधन ध्वनिमत से पारित कराने का मुद्दा उठाया था. सदन में जब विधान परिषद के सभापति सपा के इन सदस्यों के खिलाफ जारी चेतावनी नोटिस पढ़कर सुना रहे थे, तब भी सपा के विधान परिषद सदस्य और अन्य विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा और नारेबाजी की. इसके बाद सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.

यह भी पढ़ें : वेब सीरीज 'तांडव' के कलाकारों को हजरतगंज पुलिस जारी करेगी नोटिस


इन महत्वपूर्ण विधेयकों पर सदन में हुआ हंगामा

मंगलवार को विधान परिषद सदन की कार्यवाही में कई विधेयक ध्वनिमत से पारित कराए गए थे. इन विधेयकों में उत्तर प्रदेश चलचित्र विनियमन संशोधन विधेयक, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अभिकरण विधेयक, सोसायटी रजिस्ट्रीकरण उत्तर प्रदेश संशोधन विधेयक, उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल प्रबंधन और विनियमन संशोधन विधेयक, राज्य आयुष विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश संशोधन विधेयक, उत्तर प्रदेश राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय विधेयक व उत्तर प्रदेश गन्ना आपूर्ति तथा खरीद विनियमन संशोधन विधेयक को सदन के पटल पर रखा गया था. इसे लेकर सपा व बसपा के सदस्यों ने जहां मंगलवार को प्रदर्शन किया तो वही बुधवार को भी वह आंदोलित रहे.

Last Updated : Feb 24, 2021, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.