लखनऊ: सेना चिकित्सा कोर (एएमसी) केंद्र एवं कॉलेज लखनऊ के ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में सोमवार को सेरेमोनियल परेड आयोजित की गई. यह परेड मेडिकल ऑफिसर बेसिक कोर्स-238 के समापन पर आयोजित हुई.
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि नौ सप्ताह का पाठ्यक्रम युवा सशस्त्र बलों के चिकित्सा और दंत चिकित्साधिकारियों को प्रभावी ढंग से अपने कर्तव्यों का पालन करने का प्रशिक्षण प्रदान करता है. युवा डॉक्टरों को चिकित्सा और दंत चिकित्सा अधिकारियों के रूप में सशक्त बनाने के लिए एक गहन युद्ध चिकित्सा सहायता की ट्रेनिंग दी जाती है. उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम में 116 नव कमीशन अधिकारी शामिल थे. जिनमें त्रि-सेवा प्रतिनिधित्व के साथ 30 महिला सैन्य अधिकारी शामिल थीं. परेड को पूरी सैन्य परंपराओं व सैन्य सटीकता के साथ आयोजित किया गया.
इसे भी पढ़े-सेना पुलिस में पहली बार लखनऊ की चार बेटियां, ट्रेनिंग के लिए बंगलूरु रवाना
जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि इस सेरेमोनियल परेड की समीक्षा सेना चिकित्सा कोर (एएमसी) केंद्र एवं कॉलेज लखनऊ के सेनानायक व एएमसी अभिलेख प्रमुख व आर्मी मेडिकल कोर के कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल संदीप मुखर्जी ने की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप