नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी को गौतम बुद्ध नगर जिले का डीएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जिलाधिकारी सुहास एलवाई जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में भाग लेने गए हुए हैं. जापान की राजधानी टोक्यो में 24 अगस्त से शुरू हुए पैरालंपिक में गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
आपको बता दें कि जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में जिले का कार्यभार प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को देखने के लिए शासन द्वारा निर्देशित किया गया है. जिलाधिकारी सुहास एलवाई जिले में करीब 9 दिनों तक नहीं रहेंगे.
गौतम बुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई जापान के टोक्यो में चल रहे ओलंपिक में भाग लेने गए हुए हैं । जिलाधिकारी सुहास एलवाई पैरालंपिक में भारत की तरफ से बैडमिंटन में नेतृत्व करेंगे । जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी को शासन के आदेश पर आज से अतिरिक्त प्रभार देखने के लिए निर्देशित किया गया है. ओलंपिक में जाने से पूर्व जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि पैरालंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है.
ओलंपिक और पैरालंपिक दुनिया की सबसे बड़ी खेल स्पर्धा हैं. जिसमें दुनिया के हर कोने से गोल्ड जितने के लिए खिलाड़ी आते हैं, मेरे लिए पैरालंपिक में सलेक्ट होना बहुत बड़ी बात है. मैं अपने देश के लिए जी जान से खेलूंगा और बेहतर प्रदर्शन करूंगा.
गौतम बुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अनुपस्थिति में जिले का अतिरिक्त प्रभार नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और आईएएस अधिकारी रितु माहेश्वरी के पास रहेगा. IAS सुहास एल वाई DM गौतम बुद्ध नगर 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक छुट्टी पर रहेंगे. जो पैरालंपिक खेलने टोक्यो गए हुए हैं.