लखनऊ: केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी में बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवाओं को देने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने आईसीयू में सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम बनाने की योजना बनाई है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके बाद दिल के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल पाएंगी.
लारी कार्डियोलॉजी का आईसीयू होगा अपग्रेड
केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी का दूसरा आईसीयू भी अपग्रेड होगा. यहां सेंट्रल मॉनिटर सिस्टम लगाया जाएगा. जिससे एक साथ भर्ती सभी मरीजों की पल-पल की नजर रखी जा सकेगी. लारी में स्थित कुल 80 बेड में से भूतल पर 26 बेड का आईसीयू हैं. वहीं दूसरे तल पर 18 बेड का आईसीयू है. इसमें मरीजों की हालत स्थिर होने पर भर्ती किया जाता है.
इसे भी पढ़ें:- प्रदेश भर में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, लोगों ने ली शपथ
मरीजों को मॉनिटर किए जाएंगे
वहीं हृदय रोगियों की बढ़ती संख्या को लेकर के जनरल आईसीयू को अपग्रेड करने का फैसला भी किया गया है. इसमें नर्सिंग स्टेशन के पास सेंट्रल मॉनिटरिंग सेंटर बनेगा. बेड के सभी मॉनिटर सेंट्रल सिस्टम में कनेक्ट होंगे. ऐसे में मरीज के पल पल के पैरामीटर सेंटर पर डिस्प्ले होंगे.
डॉक्टरों की उपलब्धता में होगी आसानी
इस व्यवस्था के आने के बाद यहां आने वाले मरीजों को हृदय संबंधित बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवाएं मिलने की उम्मीद है. इस व्यवस्था के साथ हृदय रोगियों को मॉनिटरिंग के माध्यम से डॉक्टरों की उपलब्धता आसानी से समय रहते हो पाएगी.
इसे भी पढ़ें:- आखिर कौन करता है 'संविधान' की सुरक्षा...