लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य की टीम ने अलर्ट जारी किया था. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के अस्पतालों में तमाम व्यवस्थाएं की हैं. साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट समेत प्रदेश के कई हवाई अड्डों पर भी व्यवस्थाएं की हैं. इसी क्रम में गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य टीम इन व्यवस्थायों का जायजा लेने पहुंची.
केंद्रीय स्वास्थ्य टीम सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर पहुंची. इस दौरान टीम ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम को सब व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली.
इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य टीम निरीक्षण के लिए सीधा लोकबंधु नारायण अस्पताल जा पहुंची. यहां टीम ने कोरोना वायरस को लेकर इंतजामों का जायजा लिया. टीम के साथ अस्पताल के निदेशक और अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेशन वार्ड समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया. यहां पर भी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित होती मिलीं.