ETV Bharat / state

मायावती और अखिलेश यादव ने सरकार को दी राहत पैकेज लागू करने की नसीहत - अखिलेश यादव और मायावती ने सरकार से की राहत पैकेज की अपील

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती ने सरकार से राहत पैकेज की व्यवस्था करने को कहा है. इसके साथ ही लॉकडाउन की स्थिति में जो लोग काम नहीं कर रहे हैं उनके वेतन को भी न रोकने की बात कही गई है.

मायावती और अखिलेश
मायावती और अखिलेश
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 10:09 AM IST

लखनऊ: देशभर में लॉकडाउन का असर अब देखने को मिल रहा है. सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद पुलिस लगातार लोगों की सहायता कर रही है. वहीं अखिलेश यादव और मायावती ने भी सरकार से लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने की अपील की है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि इस कठिन समय में सरकार को तत्काल देश के सभी जन-धन खाताधारकों के बैंक एकांउट में सहायता धनराशि ट्रांसफर करने का प्रबंध करना चाहिए. साथ ही जो लोग रास्तों पर भटक रहे हैं उनके भोजन-पानी, चिकित्सा और सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए रैन-बसेरों का भी इंतजाम करना चाहिए.

वहीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि देश की 130 करोड़ गरीब/मेहनतकश जनता पर 21 दिनों के लॉकडाउन/कर्फ्यू वाली पाबन्दियों को कड़ाई से लागू करने के बाद खासकर लोगों का पेट भरने अर्थात उनकी रोटी-रोजी की समस्या को दूर करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा राहत पैकेज की व्यवस्था बहुत ही जरूरी. इसपर तुरन्त ध्यान दें.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस देशबन्दी में प्राइवेट सेक्टर के लॉकडाउन को लेकर उन्हें दी गई विभिन्न रिआयतों के साथ-साथ वहां काम करने वाले लोगों को भी महीने का वेतन दिलाने की व्यवस्था केन्द्र व राज्य सरकारों को सुनिश्चित करनी चाहिए. लोगों से भी अपील है कि वह सरकारी निर्देशों का अनुपालन करें.

इसे भी पढ़ें- सभी जिलों में राशन और दवाओं की होम डिलीवरी की व्यवस्था तत्काल हो: मुख्य सचिव

लखनऊ: देशभर में लॉकडाउन का असर अब देखने को मिल रहा है. सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद पुलिस लगातार लोगों की सहायता कर रही है. वहीं अखिलेश यादव और मायावती ने भी सरकार से लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने की अपील की है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि इस कठिन समय में सरकार को तत्काल देश के सभी जन-धन खाताधारकों के बैंक एकांउट में सहायता धनराशि ट्रांसफर करने का प्रबंध करना चाहिए. साथ ही जो लोग रास्तों पर भटक रहे हैं उनके भोजन-पानी, चिकित्सा और सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए रैन-बसेरों का भी इंतजाम करना चाहिए.

वहीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि देश की 130 करोड़ गरीब/मेहनतकश जनता पर 21 दिनों के लॉकडाउन/कर्फ्यू वाली पाबन्दियों को कड़ाई से लागू करने के बाद खासकर लोगों का पेट भरने अर्थात उनकी रोटी-रोजी की समस्या को दूर करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा राहत पैकेज की व्यवस्था बहुत ही जरूरी. इसपर तुरन्त ध्यान दें.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस देशबन्दी में प्राइवेट सेक्टर के लॉकडाउन को लेकर उन्हें दी गई विभिन्न रिआयतों के साथ-साथ वहां काम करने वाले लोगों को भी महीने का वेतन दिलाने की व्यवस्था केन्द्र व राज्य सरकारों को सुनिश्चित करनी चाहिए. लोगों से भी अपील है कि वह सरकारी निर्देशों का अनुपालन करें.

इसे भी पढ़ें- सभी जिलों में राशन और दवाओं की होम डिलीवरी की व्यवस्था तत्काल हो: मुख्य सचिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.