लखीमपुर खीरी/सीतापुर: 500 सालों के बाद आज 5 अगस्त को अयोध्या में राममंदिर निर्माण की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया गया है. अयोध्या में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम को लेकर देश में हर जगह उत्साह और खुशी का माहौल है. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में लोग हवन-पूजन और रामायण का पाठ करते दिखे.
लखीमपुर खीरी में विधायक और सांसद ने की आतिशबाजी
अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का पीएम नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया तो इसकी खुशियां लखीमपुर खीरी जिले में भी खूब मनाई गई. जैसे ही पीएम मोदी ने भूमिपूजन किया खीरी में आतिशबाजी शुरू हो गई. इस मौके पर सांसद अजय मिश्र टेनी और विधायक योगेश वर्मा ने आतिशबाजी की. वहीं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर भगवान राम के जयकारे भी लगाए. राममंदिर के शिलान्यास की खुशी में जिले के घर-घर में रामायण का पाठ किया गया. कुल मिलाकर कहा जाए तो आज के दिन को लोग दीपावली के रूम में मना रहे हैं.
इस मौके पर सांसद अजय मिश्रा ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है. करीब 500 सालों का लंबा संघर्ष और हजारों रामभक्तों की कुर्बानियों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि एक नए युग का सूत्रपात देश में होने जा रहा है. राम सबके हैं सो अब देश को नई गति मिलेगी और सबका कल्याण होगा, साथ ही हम सब रामराज्य की तरफ बढ़ेंगे.
वहीं विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि हर आदमी अपनी तरह से खुशियों को मना रहा है. आज हमारे लिए तो छोटी दीवाली जैसी है. हिंदुस्तान की जनता और रामभक्त बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे थे.
सीतापुर में लालबाग पर लोगों को खिलाई गई मिठाई
अयोध्या में भव्य राममंदिर की आधारशिला रखे जाने को लेकर सीतापुर में भी सुबह से उत्साह का माहौल था. भूमिपूजन का समय शुरू होने से पहले से लोग इस क्षण का गवाह बनने के लिए टेलीविजन के सामने जाकर बैठ गए. भूमिपूजन का पूरा कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद ही अधिकांश लोग घरों से बाहर निकले. शहर के मुख्य लालबाग चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक टोली ने पहुंचकर लोगों को मिष्ठान वितरित किया. वहीं इस दौरान लालबाग चौराहे से गुजरने वाले हर एक व्यक्ति को भी मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया.