लखनऊ: सिक्ख धर्म के दसवें गुरु श्रीगोविंद सिंह साहिब का प्रकाश पर्व जिले में हर्षोल्लास और श्रद्धा से मनाया जा रहा है. मंगलगवार को यह आयोजन शुरू हुआ. इस पावन अवसर पर गुरुद्वारों में शबद- कीर्तन हो रहे हैं. गुरु का लंगर वितरित किया जा रहा है. दर्शन के लिए गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं का तांता लगा है. गुरुद्वारों को फूलों और बिजली की झालरों से सजाया गया है. बुधवार रात तक आयोजन चलने हैं.
गुरुद्वारा यहियागंज में विशेष दीवान
ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, यहियागंज में मंगलवार शाम को विशेष दीवान सजाया गया. अमृतसर श्रीदरबार साहिब से विख्यात रागी भाई दविंदर सिंह श्री साहिब वालों ने शबद -कीर्तन कर संगतों को निहाल किया. बंगला साहब दिल्ली से आए कथावाचक ज्ञानीअंग्रेज सिंह ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला.
गुरुग्रंथ साहब पर फूलों की वर्षा
गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि 20 जनवरी को प्रकाश पर्व कार्यक्रम की शुरुआत भोर में 4 बजे हुई. रात को 1ः20 बजे श्रीगुरु ग्रंथ साहब जी के ऊपर पर फूलों की वर्षा होगी.
शुभ करमन ते कबहूँ न टरो...
श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिन्डोला में विशेष दीवान रहिरास साहिब का पाठ हुआ . गुरुद्वारा को फूलों, गुब्बारों और बिजली की झालरों से सजाया. दरबार हाल में रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी ने 'ऐहि शिवा वर मोहि है, शुभ करमन ते कबहूँ न टरो ' शबद -कीर्तन एवं नाम सिमरन से निहाल किया. ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला. विशेष रूप से आईं बीबी जसप्रीत कौर लुधियाना वालों ने ' एैसे गुर कउ बलि बलि जाइये, आप मुकत मोहि तारै।।.'..शबद -कीर्तन गायन कर साध संगत को निहाल किया.
बच्चों की प्रतियोगिता
12 वर्ष आयु तक के बच्चों के लिए सिक्खी बाणा मुकाबले का आयोजन किया गया. अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चे पुरस्कृत किए गए.