लखनऊ: राजधानी लखनऊ के काकोरी के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे सड़क पर युवकों ने बर्थडे की पार्टी मनाई. इस दौरान तलवार से केक काटा और बीच सड़क पर दोस्तों संग हुड़दंग मचाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी बर्थडे ब्वाय हर्ष श्रीवास्तव और उसके साथी मोहम्मद दानिश को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
क्या था घटनाक्रम: लखनऊ के तालकटोरा थाना अन्तर्गत राजजीपुरम के रहने वाले हर्ष श्रीवास्तव का 5 अप्रैल जन्मदिन था. इसमें मित्रगण भी आमंत्रित थे. सभी साथी काकोरी थाना अन्तर्गत लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर इकठ्ठा हुए. जब केक काटने का समय आया, तो हर्ष ने तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाया और फोटो भी खींची गई. हर्ष के एक दोस्त ने तलवार से केक काटने का फोटो सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. पुलिस ने जांच की तो वीडियो दिख रहा बर्थडे बॉय राजजीपुरम निवासी हर्ष श्रीवास्तव निकला. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की.
वीडियो देखने के बाद हरकत में आयी पुलिस: इंस्पेक्टर काकोरी विजय यादव ने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा के पास तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने वाले दो युवकों को काकोरी बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार रात को सोशल मीडिया पर कार के बोनट पर तलवार से केक काटने का वीडियो सामने आया था. इसे देखने के बाद पुलिस टीम हरकत में आई. राजाजीपुरम निवासी हर्ष श्रीवास्तव (21) अपने साथियों के साथ जन्मदिन मना रहा था.
उन्होंने कहा कि तलवार कागज की थी. इस पर सिल्वर फॉयल चढ़ा था. हर्ष श्रीवास्तव और राजाजीपुरम के ही मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार कर लिया. अन्य की तलाश की जा रही है. चालान कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- स्वामी रामभद्राचार्य रामकथा में बोले, मरे मुलायम-कांशीराम, अब जोर से बोलो जय श्री राम