लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संत गाडगे बाबा के चित्र पर माल्यार्पण किया. महान समाज सुधारक संत गाडगे बाबा की जयंती पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि संत गाडगे आजीवन सामाजिक विषमता और अन्याय के खिलाफ संघर्षरत रहे. वे समाज को जागरूक करते रहे. संत गाडगे व्यर्थ के कर्मकाण्डी एवं खोखली परम्पराओं से दूर रहे. अस्पृश्यता और जाति प्रथा के वह प्रबल विरोधी थे. उन्होंने समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाने के लिए 31 शिक्षण संस्थानों की स्थापना की. निश्चित रूप से सराहनीय संत गाडगे का संपूर्ण जीवन और कार्य पूरे भारत के लिए प्रेरणास्रोत है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, मनोज पांडे, संजय गर्ग सहित अन्य समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़े: डॉ. लालजी प्रसाद का विवादित बयान, अखिलेश यादव को कहा औरंगजेब
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जौनपुर बक्सा गांव के रहने वाले अजय कुमार यादव ने मुलाकात कर भाई कृष्ण कुमार यादव और पुजारी की पुलिस हिरासत में मृत्यु के मामले में ज्ञापन सौंपा. अखिलेश यादव ने अजय कुमार यादव को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से 20 लाख रुपये आर्थिक मदद दिए जाने की मांग भी की जाएगी. मृतक के भाई ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दिए पत्र के माध्यम से बताया कि पुलिस ने उत्पीड़न किया और बिना किसी मुकदमे के भाई की हत्या कर दी.