लखनऊ: राजधानी की सरोजनी नगर तहसील के गहरु, अनोरा, अमौसी, गहरू पावर हाउस के इलाके में एक तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. कई छोटे जानवर इस तेंदुए का शिकार भी बन चुके हैं. वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए को पकड़ने का प्रयत्न कर रही है, लेकिन अभी तक उसे सफलता हाथ नहीं लगी है.
सीसीटीवी कैमरे की मदद से तेंदुए को पकड़ने की कवायद. इसी कड़ी में रविवार को वन विभाग की टीम ने तेंदुआ पकड़ने के लिए स्कूटर इंडिया कंपनी में स्थित जंगल का मुआयना किया तथा जंगल में सीसीटीवी कैमरा लगाया. सीसीटीवी और पिंजरे के माध्यम से तेंदुआ पकड़ने का प्रयत्न किया जा रहा है. वन विभाग के डीएफओ रवि कुमार के मुताबिक तेंदुआ पकड़ने के लिए वन विभाग की तरफ से पिंजरा लगाया गया है तथा सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा.