लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई बोर्ड) 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजधानी के लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी की आयुषी सिंह ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल करके राजधानी का मान बढ़ाया है. वहीं केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर की अलशिफा ने 98% अंक प्राप्त किए हैं. इसके अलावा काफी संख्या में छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने 95% से अधिक नंबर लाकर स्कूलों का नाम ऊंचा किया है. इस बार हुए 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र पहली बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, क्योंकि दो साल पहले कोविड 19 के कारण हाईस्कूल की बोर्ड रद हो गई थी. इसके चलते सभी छात्रों को पुराने शैक्षिक रिकार्ड के आधार पर इंटरमीडिएट में प्रमोट कर दिया गया था.
राजधानी में आयुषी चौहान व अलशिफा रही सबसे आगे
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजधानी के लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी (सीपी सिंह फाउंडेशन) की 12वीं की छात्रा आयुषी सिंह व इरम पब्लिक स्कूल के आयुष मिश्रा ने 98.6 प्रतिशत मार्क्स के साथ राजधानी का मान बढ़ाया. वहीं केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर (प्रथम पाली) की अलशिफा 98% प्राप्त करने में स्कूल व लखनऊ के नाम रोशन किया. इसके बाद रानी लक्ष्मीबाई स्कूल चिनहट के ऋषि विश्वकर्मा व लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी के ही दिलप्रीत सिंह व दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको पावनी मलिक को 97.8 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने में सफल रहे. वहीं रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की सिद्धि गुप्ता व लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी की अर्जिता सिंह, 97.6 प्रतिशत मार्क्स, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के अथर्व अग्रवाल, रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के श्रेष्ठा रस्तोगी, कुणाल पांडे वह दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको के दिविज सक्सेना 97.4% मार्क्स, लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेस के मान्या उपाध्याय, दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम की भव्या शुक्ला, 97.2 प्रतिशत मार्क्स लखनऊ का नाम रोशन किया है. स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार काफी संख्या में छात्र ऐसे हैं. जिन्होंने 95% से अधिक नंबर लाकर न केवल राजधानी बल्कि अपने स्कूलों का नाम भी ऊंचा किया है.
ह्यूमैनिटीज में खूब मिले नंबर साइंस व कॉमर्स रहे पीछे
सीबीएसई बोर्ड के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. जावेद आलम खान ने बताया कि बोर्ड की ओर से आधिकारिक मेरिट नहीं जारी की है. ऐसे में सभी विद्यालयों को इंग्लिश प्लस टॉप 4 सब्जेक्ट को लेकर मेरिट निकालना होगा. उसी के आधार पर बच्चे का फाइनल परसेंटेज तय होगा. डॉ. खान ने बताया कि बीते साल की तरह इस साल भी ह्यूमैनिटीज सब्जेक्ट से बच्चों ने टॉप किया है. डॉ. खान ने बताया कि बीते कुछ सालों से ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के बच्चे लगातार बोर्ड परीक्षा में टॉप कर रहे हैं. साइंस व कॉमर्स विषय के बच्चे नंबर तो अच्छे ला रहे हैं, पर मेरिट में टॉप पोजीशन हासिल करने में पीछे छूट जा रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण है साइंस जैसे विषयों में कंपटीशन का अधिक होना है. उन्होंने बताया कि इस साल भी जो बच्चे मेरिट में आए हैं, उन में ज्यादा तर ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के स्टूडेंट्स है.