लखनऊ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) रविवार को सुबह शुरू हुई. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली. वहीं दोपहर शाम 5 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा शुरू हुई. सभी केंद्रों में कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन किया गया. परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा किया जा रहा है.
राजधानी में रविवार को सीटेट की परीक्षा केंद्रों का सुरक्षा दृष्टि से लखनऊ पुलिस के द्वारा निरीक्षण किया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर उप निरीक्षकों के नेतृत्व में 4 पुलिस टीम लगाई गई साथ ही साथ चौराहों पर भी पुलिस टीम का दस्ता लगाया गया. वहीं परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थापकों के लिए कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार उन्हें व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया था.
लखनऊ के साउथ जोन एडीसीपी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि सीटेट परीक्षा के मद्देनजर यह निरीक्षण किया गया. साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया गया कि ट्रैफिक में प्रॉब्लम न हो. सीटेट परीक्षा के तहत राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जोन में व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा निरीक्षण किया गया. साथ ही साथ जो केंद्र बनाए गए हैं उन्हें भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं.