ETV Bharat / state

परीक्षा को लेकर खिलाड़ी छात्रों को सीबीएसई बोर्ड ने दी राहत, पढ़ें क्या मिलेगी सुविधा - sportsperson students

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) इस साल हाईस्कूल व इंटर के बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे खिलाड़ी छात्रों को बड़ी राहत दी है. सीबीएसई बोर्ड के अनुसार यदि कोई छात्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले रहा है, होमी भाभा सेंटर ऑफ साइंस एजुकेशन से जुड़े किसी इंटरनेशनल ओलंपियाड में शामिल हो रहा है तो खेल के समय बोर्ड परीक्षा की डेट बीच में पड़ने की दशा में ऐसे छात्रों की परीक्षा बाद में करा ली जाएगी.

a
a
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 3:53 PM IST

लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) इस साल हाईस्कूल व इंटर के बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे खिलाड़ी छात्रों (sportsperson students) को बड़ी राहत दी है. सीबीएसई बोर्ड के अनुसार यदि कोई छात्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले रहा है, होमी भाभा सेंटर ऑफ साइंस एजुकेशन से जुड़े किसी इंटरनेशनल ओलंपियाड में शामिल हो रहा है तो खेल के समय बोर्ड परीक्षा (board exam) की डेट बीच में पड़ने की दशा में ऐसे छात्रों की परीक्षा बाद में करा ली जाएगी.

सीबीएसई बोर्ड ने भारत सरकार के खेलो इंडिया के तहत स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के महत्व को देखते हुए यह निर्णय लिया है. अब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय लेवल खेलों की तैयारी कर रहे छात्र बाद में भी परीक्षा दे सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड ने भी अपने स्तर से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खेल व फिजिकल एजुकेशन का एक पीरियड अनिवार्य किया है ताकि बच्चों की सेहत बेहतर होने के साथ खेलों के प्रति उनका रुझान बढ़े.

सीबीएसई बोर्ड का आदेश
सीबीएसई बोर्ड का आदेश


सीबीएसई बोर्ड के अनुसार राहत उन खेल वालों को दी गई है जो राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता वाले हों अथवा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साईं) से मान्यता प्राप्त हों, लेकिन अब छात्र किसी ऐसे क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रहा है जो बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) से मान्यता प्राप्त हो तो उसे भी परीक्षा से राहत मिल जाएगी. ऐसे इंटरनेशनल ओलंपियाड जो किसी उच्च संस्था जैसे होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन से मान्यता प्राप्त हो तो छात्र को छूट दी जाएगी. यह छूट परीक्षा की तिथियों के लिए नहीं बल्कि यात्रा के समय में भी दी जाएगी.

लखनऊ में सीबीएसई बोर्ड के सिटी कोऑर्डिनेटर (City Coordinator of CBSE Board) डॉ. जावेद आलम खान ने बताया कि बोर्ड ने इस संबंध में सभी स्कूलों को सूचना भेजी गई है. खेलों की तैयारी कर रहे छात्र इससे जुड़े सभी जानकारी 31 दिसंबर तक स्कूलों को भेज दें. छात्रों को साईं, बीसीसीआई या एचबीसीएसई से संबंधित प्रमाणपत्र लेने होंगे. इसके बाद स्कूलों को रीजनल कार्यालयों में आवेदन पत्र भेजने होंगे. 31 दिसंबर के बाद रीजन से 15 जनवरी तक छूट संबंधी पत्र जारी कर दिया जाएगा. जिन छात्रों को राहत दी जाएगी उनकी बोर्ड परीक्षाएं 15 दिन अथवा बाद में कराई जाएंगी.

यह भी पढ़ें : भारतीय किसान यूनियन ने जारी किया ड्रेस कोड, गमछा, टोपी व बिल्ला लगाना होगा जरूरी

लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) इस साल हाईस्कूल व इंटर के बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे खिलाड़ी छात्रों (sportsperson students) को बड़ी राहत दी है. सीबीएसई बोर्ड के अनुसार यदि कोई छात्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले रहा है, होमी भाभा सेंटर ऑफ साइंस एजुकेशन से जुड़े किसी इंटरनेशनल ओलंपियाड में शामिल हो रहा है तो खेल के समय बोर्ड परीक्षा (board exam) की डेट बीच में पड़ने की दशा में ऐसे छात्रों की परीक्षा बाद में करा ली जाएगी.

सीबीएसई बोर्ड ने भारत सरकार के खेलो इंडिया के तहत स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के महत्व को देखते हुए यह निर्णय लिया है. अब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय लेवल खेलों की तैयारी कर रहे छात्र बाद में भी परीक्षा दे सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड ने भी अपने स्तर से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खेल व फिजिकल एजुकेशन का एक पीरियड अनिवार्य किया है ताकि बच्चों की सेहत बेहतर होने के साथ खेलों के प्रति उनका रुझान बढ़े.

सीबीएसई बोर्ड का आदेश
सीबीएसई बोर्ड का आदेश


सीबीएसई बोर्ड के अनुसार राहत उन खेल वालों को दी गई है जो राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता वाले हों अथवा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साईं) से मान्यता प्राप्त हों, लेकिन अब छात्र किसी ऐसे क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रहा है जो बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) से मान्यता प्राप्त हो तो उसे भी परीक्षा से राहत मिल जाएगी. ऐसे इंटरनेशनल ओलंपियाड जो किसी उच्च संस्था जैसे होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन से मान्यता प्राप्त हो तो छात्र को छूट दी जाएगी. यह छूट परीक्षा की तिथियों के लिए नहीं बल्कि यात्रा के समय में भी दी जाएगी.

लखनऊ में सीबीएसई बोर्ड के सिटी कोऑर्डिनेटर (City Coordinator of CBSE Board) डॉ. जावेद आलम खान ने बताया कि बोर्ड ने इस संबंध में सभी स्कूलों को सूचना भेजी गई है. खेलों की तैयारी कर रहे छात्र इससे जुड़े सभी जानकारी 31 दिसंबर तक स्कूलों को भेज दें. छात्रों को साईं, बीसीसीआई या एचबीसीएसई से संबंधित प्रमाणपत्र लेने होंगे. इसके बाद स्कूलों को रीजनल कार्यालयों में आवेदन पत्र भेजने होंगे. 31 दिसंबर के बाद रीजन से 15 जनवरी तक छूट संबंधी पत्र जारी कर दिया जाएगा. जिन छात्रों को राहत दी जाएगी उनकी बोर्ड परीक्षाएं 15 दिन अथवा बाद में कराई जाएंगी.

यह भी पढ़ें : भारतीय किसान यूनियन ने जारी किया ड्रेस कोड, गमछा, टोपी व बिल्ला लगाना होगा जरूरी

Last Updated : Oct 27, 2022, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.