ETV Bharat / state

CBSE BOARD EXAM-12वीं कक्षा के विद्यार्थी अकाउंटेंसी के लिए ऐसे करें तैयारी... - CBSE exam 2021

सीबीएसई 12वीं की अकाउंटेंसी परीक्षा की तैयारी कैसे और किस तरह से करें. इसके बारे में ETV BHARAT ने इस विषय के विशेषज्ञ डॉ. विशाल सक्सेना से बातचीत की. देखें पूरी रिपोर्ट...

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा.
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 11:04 PM IST

लखनऊः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मई में शुरू हो रही है. छात्रों पर पढ़ाई को लेकर काफी तनाव भी है. 12वीं कक्षा की अकाउंटेंसी परीक्षा 2021 में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं की मदद के लिए ETV BHARAT ने इस विषय के विशेषज्ञ डॉ. विशाल सक्सेना से बातचीत की. डॉ. सक्सेना ने परीक्षा के लिहाज से इस विषय में किए गए बदलाव और सफलता पाने के टिप्स दिए.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा.

इस बार किए गए हैं यह बदलाव
सीबीएसई ने इस बार अकाउंटेंसी के छात्रों को काफी राहत दी है. इस बार के 80 अंकों के पेपर में बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं को जर्नल और खातों में इंट्री के लिए टेबल भी उपलब्ध कराएगा. इससे छात्रों का समय बचेगा. आंसरशीट में जर्नल की कुल आठ तालिकाएं और उत्तर पुस्तिका में आठ तालिकाएं होंगी. टेबल A को पृष्ठ संख्या से प्रिंटेड किया जाएगा. आंसर शीट का 17 से 24 जबकि टेबल बी पेज 25 से 32 तक प्रिंटेड होगा.

तैयारी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

  • पार्टनरशिप और शेयर से आपको काफी सवाल मिलते हैं.
  • पिछले पांच वर्षों के प्रश्न पत्रों को जरूर हल करें और अभ्यास करें.
  • सवालों को हल करते समय सवाल में दी गई तारीखें, ड्राइंग्स, कैपिटल, लोन आदि में दी गई ब्याज की दर, चेक करें कि पूंजी (कैपिटल) तरल है या स्थिर जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें.
  • लेजर पोस्टिंग तथा डेबिट और क्रेडिट के नियमॉ जैसे बिंदुओं को अच्छे से तैयार करें.
  • सीबीएसई की वेबसाइट पर बदले हुए सिलेबस के बारे में जानकारी दी गई है. उसे जरूर देख लें.

लखनऊः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मई में शुरू हो रही है. छात्रों पर पढ़ाई को लेकर काफी तनाव भी है. 12वीं कक्षा की अकाउंटेंसी परीक्षा 2021 में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं की मदद के लिए ETV BHARAT ने इस विषय के विशेषज्ञ डॉ. विशाल सक्सेना से बातचीत की. डॉ. सक्सेना ने परीक्षा के लिहाज से इस विषय में किए गए बदलाव और सफलता पाने के टिप्स दिए.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा.

इस बार किए गए हैं यह बदलाव
सीबीएसई ने इस बार अकाउंटेंसी के छात्रों को काफी राहत दी है. इस बार के 80 अंकों के पेपर में बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं को जर्नल और खातों में इंट्री के लिए टेबल भी उपलब्ध कराएगा. इससे छात्रों का समय बचेगा. आंसरशीट में जर्नल की कुल आठ तालिकाएं और उत्तर पुस्तिका में आठ तालिकाएं होंगी. टेबल A को पृष्ठ संख्या से प्रिंटेड किया जाएगा. आंसर शीट का 17 से 24 जबकि टेबल बी पेज 25 से 32 तक प्रिंटेड होगा.

तैयारी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

  • पार्टनरशिप और शेयर से आपको काफी सवाल मिलते हैं.
  • पिछले पांच वर्षों के प्रश्न पत्रों को जरूर हल करें और अभ्यास करें.
  • सवालों को हल करते समय सवाल में दी गई तारीखें, ड्राइंग्स, कैपिटल, लोन आदि में दी गई ब्याज की दर, चेक करें कि पूंजी (कैपिटल) तरल है या स्थिर जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें.
  • लेजर पोस्टिंग तथा डेबिट और क्रेडिट के नियमॉ जैसे बिंदुओं को अच्छे से तैयार करें.
  • सीबीएसई की वेबसाइट पर बदले हुए सिलेबस के बारे में जानकारी दी गई है. उसे जरूर देख लें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.