लखनऊ: सेंट्रल ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने आरडीएसओ के डायरेक्टर टेलीकॉम नवनीत कुमार वर्मा और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही लखनऊ समेत जौनपुर और मऊ में छापेमारी भी की है. बताया गया है कि नवनीत वर्मा के खिलाफ जांच काफी समय से चल रही थी जिसको लेकर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज हुआ. उसके बाद यह छापेमारी शुरू की गई है. सीबीआई की छापेमारी के दौरान नवनीत के कई ठिकानों पर अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. जिसको लेकर मामले की जांच चल रही है.
वहीं सीबीआई अधिकारियों की माने तो नवनीत कुमार वर्मा 2006 बैच के आईआरएस अफसर रहे हैं. जो दूरसंचार अभियंता के पद पर पदोन्नत के बाद 2015 से 2016 तक पूर्व रेलवे मालदा टाउन पश्चिम बंगाल में कार्यरत रहे हैं.
सीबीआई अधिकारी की मानें तो राजधानी लखनऊ के मानक नगर स्थित अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन के डायरेक्टर नवनीत कुमार वर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. नवनीत कुमार वर्मा के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान ये पाया गया कि उन्होंने साल 2015 से 17 तक करीब 76 करोड़ 45 लाख 92 रुपए की संपत्ति अपने नाम से बनाई है, जो उनकी आय से कई गुना ज्यादा है. तो वहीं इस छापेमारी में उनकी पत्नी गुंजा वर्मा के नाम पर 81 लाख 42 हजार 360 रुपये की प्रॉपर्टी बनाई गई है. जिसके दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा उन दस्तावेजों को कस्टडी में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
वही, सीबीआई ने शुक्रवार को जौनपुर में भी पूर्वांचल के बड़े ज्वेलर्स के प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की है. जहां पर यह छापेमारी देर शाम तक चली है. बताया गया है कि कीर्ति कुंज के मालिक का दामाद लखनऊ में आईएएस के पद पर तैनात है. उस पर आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप है जिसकी जांच करने सीबीआई की टीम पहुंची थी. सीबीआई से मिली जानकारी पर बताया गया कि सुबह जब सीबीआई की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी तो काफी देर तक ज्वेलर्स मालिक के घर का दरवाजा नहीं खोला गया. काफी देर बाद जब मालिक का भतीजा पहुंचा तो उसके कहने पर ही गेट खोला गया है.
इसे भी पढ़ें- अवैध शराब और डग्गामार वाहनों के खिलाफ सख्त सीएम योगी, ओवरलोड बसों पर होगी कार्रवाई
सूत्रों के द्वारा बताया गया कि कीर्ति कुंज ज्वेलर्स के मालिक ने अभी हाल ही के दिनों में भाजपा नेता और एक शराब कारोबारी के परिवार से करोड़ों की संपत्ति खरीदी है. उस खरीद में उनके दामाद का रुपया लगा होना बताया गया है. इस सम्पत्ति में सीबीआई की टीम ने जीएसटी चोरी करना और नंबर दो के माल की खरीद बिक्री को लेकर यह जांच की है. इसके साथ ही सूत्रों का कहना है कि दूसरे ज्वेलर्स नन्हे लाल वर्मा के यहां भी छापेमारी हुई है. नन्हे लाल वर्मा के पास भी कई जनपदों में करोड़ों की संपत्ति है. उसकी भी जांच की जा रही है. वहीं सीबीआई का कहना है जांच के बाद ही उस संपत्ति की स्थिति साफ हो पाएगी.