ETV Bharat / state

लखनऊ: गंगोत्री इंटरप्राइजेज के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

754 करोड़ के बैंक लोन घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में सीबीआई ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज के ठिकानों पर छापा मारा है. गंगोत्री इंटरप्राइजेज बसपा विधायक से जुड़ी बताई जाती है. गंगोत्री इंटरप्राइजेज पर 754 करोड़ का बैंक लोन हड़प कर दूसरी जगह निवेश करने का आरोप है. इसी आरोप को लेकर कंपनी के नोएडा,लखनऊ और गोरखपुर के ठिकानों पर छापा मारा गया है.

गंगोत्री इंटरप्राइजेज के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
गंगोत्री इंटरप्राइजेज के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 5:41 PM IST

लखनऊ: सीबीआई द्वारा आज गंगोत्री इंटरप्राइजेज के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. यह छापेमारी बैंक लोन के 754 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर की गई. बता दें कि गंगोत्री इंटरप्राइजेज गोरखपुर के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी की कंपनी है. गौरतलब है कि विनय शंकर तिवारी चिल्लू पार से बसपा विधायक भी हैं. विनय तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज सड़क निर्माण के साथ कंस्ट्रक्शन के काम करती है.

जानकारी देते संवाददाता जितेंद्र वर्मा.

गंगोत्री इंटरप्राइजेज, मैसर्स रॉयल एंपायर मार्केटिंग लिमटेड, मैसर्स कन्दर्प होटल प्राइवेट लिमटेड इन तीनों फर्मों ने कई नेशनल बैंकों से 754 करोड़ रुपये का लोन लिया था. आरोप है कि इन फर्मों ने इन रुपयों को दूसरी जगह निवेश कर दिया था. इसके बाद कई बार बैंकों ने लोन की रिकवरी को लेकर इनसे सम्पर्क किया, संपर्क न होने के बाद कुछ दिन पहले डीआरडीओ की तरफ से गंगोत्री इंटरप्राइजेज के पास सम्मन भेजा गया था. इस पर कोई जवाब न दिए जाने के बाद आज सीबीआई ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज के लखनऊ,गोरखपुर और नोयडा के ठिकानों पर छापेमारी की.


छापेमारी के दौरान गंगोत्री इंटरप्राइजेज कंपनी के ऑफिस में सीबीआई टीम ने घंटों दस्तावेज खंगाले. मौके पर मिले सभी लोगों से पूछताछ भी की.

लखनऊ: सीबीआई द्वारा आज गंगोत्री इंटरप्राइजेज के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. यह छापेमारी बैंक लोन के 754 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर की गई. बता दें कि गंगोत्री इंटरप्राइजेज गोरखपुर के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी की कंपनी है. गौरतलब है कि विनय शंकर तिवारी चिल्लू पार से बसपा विधायक भी हैं. विनय तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज सड़क निर्माण के साथ कंस्ट्रक्शन के काम करती है.

जानकारी देते संवाददाता जितेंद्र वर्मा.

गंगोत्री इंटरप्राइजेज, मैसर्स रॉयल एंपायर मार्केटिंग लिमटेड, मैसर्स कन्दर्प होटल प्राइवेट लिमटेड इन तीनों फर्मों ने कई नेशनल बैंकों से 754 करोड़ रुपये का लोन लिया था. आरोप है कि इन फर्मों ने इन रुपयों को दूसरी जगह निवेश कर दिया था. इसके बाद कई बार बैंकों ने लोन की रिकवरी को लेकर इनसे सम्पर्क किया, संपर्क न होने के बाद कुछ दिन पहले डीआरडीओ की तरफ से गंगोत्री इंटरप्राइजेज के पास सम्मन भेजा गया था. इस पर कोई जवाब न दिए जाने के बाद आज सीबीआई ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज के लखनऊ,गोरखपुर और नोयडा के ठिकानों पर छापेमारी की.


छापेमारी के दौरान गंगोत्री इंटरप्राइजेज कंपनी के ऑफिस में सीबीआई टीम ने घंटों दस्तावेज खंगाले. मौके पर मिले सभी लोगों से पूछताछ भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.