लखनऊ: सीबीआई ने वक्फ बोर्ड की जमीनों को फर्जी हस्ताक्षर करके बेचने और 45 करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में अशोक कुमार पाठक को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने अशोक कुमार पाठक के खिलाफ 2016 में FIR दर्ज कराई थी. लखनऊ सीबीआई कोर्ट में अशोक को बुधवार को पेश किया.
बता दें, आरोपी अशोक कुमार ने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की 300 बीघा जमीन के फर्जी हस्ताक्षर कर अपने नाम करवा लिया था. जिस पर साल 2016 में मुकदमा दर्ज कर सीबीआई ने मुतवल्ली के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जमीन हड़पने की जांच शुरू की थी. वहीं, दूसरे मामले में आरोपी ने अमीनाबाद पार्क में प्राचीन हनुमान मंदिर की आड़ में अवैध मार्केट बना रहा था, जिस पर विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया था.
पढ़ेंः Azam Khan Bail: जब भी जमानत मिलती है तो फिर क्यों भेजा जाता है जेल, यूपी सरकार दे जवाब: SC
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप