ETV Bharat / state

CAA: हिंसात्मक प्रदर्शन मामले में 170 से अधिक गिरफ्तार, सपा सांसद शफीकुर्रहमान के खिलाफ केस दर्ज

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए हिंसात्मक प्रदर्शन के मामले में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही हैं. उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क सहित 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं लखनऊ में 170 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

etv bharat
लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन का फाइल फोटो.
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 1:47 PM IST

लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को लखनऊ और संभल सहित तमाम जगहों पर हिंसक घटनाएं और आगजनी हुई. इसी घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में 170 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है.

हिंसात्मक प्रदर्शन के मामले में 170 से अधिक गिरफ्तार.

300 से अधिक लोग किए गए नजरबंद
लखनऊ में गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है. जानकारी के अनुसार सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सोशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट और अन्य मामलों में अभी तक 24 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं करीब 300 से अधिक लोगों को नजरबंद किए जाने की भी जानकारी मिल रही है. हालांकि अभी तक औपचारिक रुप से सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

इन स्थानों पर हुई थी हिंसक घटनाएं
राजधानी लखनऊ में 19 दिसंबर को खतरा बाजार, हुसैनाबाद, परिवर्तन चौक सहित अन्य स्थानों पर धरना प्रदर्शन और हिंसक घटनाएं हुई. मदेय पुलिस चौकी को जला दिया गया. पुलिस पर पथराव हुआ और पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज भी किया गया. अब ऐसे लोगों पर अंकुश और कार्रवाई के लिए गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ंः-देशहित में लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ती हैः पीएम मोदी

पुलिस लगातार कर रही छापेमारी
देर रात से लेकर सुबह तक तमाम जगहों पर पुलिस की छापेमारी जारी थी. वहीं जो जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से मिली, उसके अनुसार अब तक 170 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो दर्जन मुकदमें भी दर्ज किए गए हैं, जिनमें आगजनी, हिंसक घटनाएं और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट किए जाने के मामले शामिल हैं.

प्रदर्शनकारियों को किया जा रहा चिन्हित
हिंसा में शामिल लोगों को चिन्हित करने का भी काम किया जा रहा है. पूरे लखनऊ के तमाम इलाकों में हिंसात्मक प्रदर्शन करने वाले लोगों को चिन्हित करने का कार्य जारी है. लखनऊ में हुई हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के दो दर्जन से अधिक वाहनों को फूंक दिए थे और तमाम सार्वजनिक संपत्ति का भी नुकसान पहुंचाया गया था.

लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को लखनऊ और संभल सहित तमाम जगहों पर हिंसक घटनाएं और आगजनी हुई. इसी घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में 170 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है.

हिंसात्मक प्रदर्शन के मामले में 170 से अधिक गिरफ्तार.

300 से अधिक लोग किए गए नजरबंद
लखनऊ में गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है. जानकारी के अनुसार सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सोशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट और अन्य मामलों में अभी तक 24 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं करीब 300 से अधिक लोगों को नजरबंद किए जाने की भी जानकारी मिल रही है. हालांकि अभी तक औपचारिक रुप से सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

इन स्थानों पर हुई थी हिंसक घटनाएं
राजधानी लखनऊ में 19 दिसंबर को खतरा बाजार, हुसैनाबाद, परिवर्तन चौक सहित अन्य स्थानों पर धरना प्रदर्शन और हिंसक घटनाएं हुई. मदेय पुलिस चौकी को जला दिया गया. पुलिस पर पथराव हुआ और पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज भी किया गया. अब ऐसे लोगों पर अंकुश और कार्रवाई के लिए गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ंः-देशहित में लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ती हैः पीएम मोदी

पुलिस लगातार कर रही छापेमारी
देर रात से लेकर सुबह तक तमाम जगहों पर पुलिस की छापेमारी जारी थी. वहीं जो जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से मिली, उसके अनुसार अब तक 170 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो दर्जन मुकदमें भी दर्ज किए गए हैं, जिनमें आगजनी, हिंसक घटनाएं और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट किए जाने के मामले शामिल हैं.

प्रदर्शनकारियों को किया जा रहा चिन्हित
हिंसा में शामिल लोगों को चिन्हित करने का भी काम किया जा रहा है. पूरे लखनऊ के तमाम इलाकों में हिंसात्मक प्रदर्शन करने वाले लोगों को चिन्हित करने का कार्य जारी है. लखनऊ में हुई हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के दो दर्जन से अधिक वाहनों को फूंक दिए थे और तमाम सार्वजनिक संपत्ति का भी नुकसान पहुंचाया गया था.

Intro:एंकर
लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में यूपी की राजधानी लखनऊ सहित तमाम जगहों पर हिंसक घटनाएं हुई और आगजनी भी हुई इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से 170 लोगों की गिरफ्तारी अब तक की गई है। और यह सिलसिला लगातार जारी है जानकारी के अनुसार अब तक करीब 2 दर्जन पुलिस की तरफ से दर्ज की गई है जिनमें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व सोशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट अन्य कारण राज्य सरकार उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से ऐसी घटनाओं को पूरी तरह से नियंत्रित करने के दावे किए जा रहे हैं।
वहीं करीब 300 से अधिक लोगों को नजरबंद किए जाने की जानकारी भी मिल रही है।
वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में 200 गिरफ्तारी किए जाने की जानकारी मिल रही है लेकिन पुलिस की तरफ से इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। जबकि 300 लोगों को नजरबंद किया गया है।



Body:वीओ

राजधानी लखनऊ के खतरा बाजार हुसैनाबाद परिवर्तन चौक सहित अन्य स्थानों पर धरना प्रदर्शन व हिंसक घटनाएं हुई पुलिस पर पथराव हुआ और पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज भी किया गया अब ऐसे लोगों पर अंकुश और कार्यवाही के लिए गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू कर दिया गया है देर रात से लेकर सुबह तक तमाम जगहों पर पुलिस की छापेमारी जारी थी और जो जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से मिली उसके अनुसार अब तक 170 लोगों को गिरफ्तार किया गया है वही दो दर्जन मुकदमें भी दर्ज किए गए हैं जिनमें आगजनी हिंसक घटनाएं और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट किए जाने के मामले शामिल हैं।
राजधानी लखनऊ में ही करीब 200 लोगों को गिरफ्तार करने की जानकारी तो मिल रही है लेकिन पुलिस की तरफ से इसे औपचारिक रूप से बताया नहीं गया वहीं करीब 300 से अधिक लोगों को नजरबंद करने की बात सामने आ रही है।



Conclusion:हिंसा में शामिल लोगों को चिन्हित करने का भी काम किया जा रहा है पूरे लखनऊ में तमाम इलाकों में ऐसा करने वाले लोगों को चिन्हित करने का अभी काम किया जा रहा है। लखनऊ में हुई हिंसा में पुलिस के करीब 2 दर्जन से अधिक वाहनों को फूंक दिया गया था और तमाम सार्वजनिक संपत्ति का भी नुकसान हुआ था।




फीड ftp से भेजी गई है


up_luc_01_protest_arresting_pkg_7200991

धीरज त्रिपाठी, 9453099555

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.