ETV Bharat / state

फिल्म देहाती डिस्को के निर्माता पर तीन और धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज, 12 लाख की ठगी का आरोप - कमल किशोर पर तीन और मुकदमे दर्ज

लखनऊ के गोमतीनगर थाने में फिल्म देहाती डिस्को के निर्माता कमल किशोर पर तीन और मुकदमे दर्ज किए गए हैं. कमल पर सिक्योरिटी एजेंसी, वैनिटी वैन और लाइन प्रोड्यूसर से करीब 12 लाख रुपयों की धोखाधड़ी का आरोप है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 12:51 PM IST

लखनऊ: फिल्म देहाती डिस्को के निर्माता कमल किशोर के खिलाफ गोमतीनगर कोतवाली में तीन और मुकदमे दर्ज (case registered against Producer Kamal Kishore) किए गए हैं. निर्माता पर आरोप है कि उसने सिक्योरिटी एजेंसी, वैनिटी वैन समेत लाइन प्रोड्यूसर से करीब 12 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की है. कमल किशोर को पत्नी यास्मीन को कार से कुचलने के प्रयास में मुंबई के अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो इस समय मुंबई की जेल में बंद हैं.


दिल्ली के शाहदरा निवासी योगेश नारायन वैनिटी वैन सर्विस देते हैं. उनसे गोमतीनगर एल्डिको ग्रीन निवासी कमल किशोर ने देहाती डिस्को (Producer Kamal Kishore of film Dehati Disco) के कलाकारों के लिए वैनिटी वैन देने के लिए कहा था. पीड़ित के मुताबिक, इसका करीब पांच लाख 50 हजार रुपये किराया कमल ने नहीं दिया था. वहीं, मिरनपुर पिन्वट निवासी राजवीर सिंह टाइगर सिक्योरिटी चलाते हैं. उसकी फर्म को कमल ने बाउंसर मुहैया कराने के लिए कहा था. उनकी जिम्मेदारी फिल्म सेट, कलाकारों की सुरक्षा देखना था. राजवीर के बताया कि करीब एक लाख 72 हजार रुपये कमल को देने थे, जो उसने नहीं लौटाए हैं. आशियाना एलडीए कानपुर रोड निवासी शाहनवाज हुसैन लाइन प्रोड्यूसर है. देहाती डिस्को फिल्म के प्रोडक्शन के लिए कमल किशोर ने शाहनवाज से संपर्क किया था. पीड़ित ने बताया कि काम के दौरान करीब साढ़े चार लाख का बिल बना था, जो कमल किशोर नहीं दिया है. फोन पर रुपये मांगने पर कमल गाली गलौज करता था.

पढ़ें: फर्रुखाबाद में प्रेमी और प्रेमिका की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव


कमल किशोर मिश्रा ने फिल्म निर्माण के लिए विभिन्न एजेंसियों की सेवाएं ली थी. अधिकांश लोगों को उसने रुपये नहीं दिए हैं. अभी तक पांच लोगों ने गोमतीनगर कोतवाली में कमल किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि आरोपी ने पत्नी यास्मीन को कार से कुचलने का प्रयास किया था. कमल के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें वह जेल में बंद हैं. आरोपी का बयान लेने के लिए एक टीम जल्द ही मुंबई भेजी जाएगी. फिल्म देहाती डिस्को के निर्माता कमल किशोर के ऊपर लखनऊ में धोकाधड़ी के 3 और मामले दर्ज हुए हैं.


पढ़ें: पत्नी और छोटे भाई ने अवैध संबंध में युवक की गला दबाकर हत्या की, शव को जमीन में गाड़ दिया

लखनऊ: फिल्म देहाती डिस्को के निर्माता कमल किशोर के खिलाफ गोमतीनगर कोतवाली में तीन और मुकदमे दर्ज (case registered against Producer Kamal Kishore) किए गए हैं. निर्माता पर आरोप है कि उसने सिक्योरिटी एजेंसी, वैनिटी वैन समेत लाइन प्रोड्यूसर से करीब 12 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की है. कमल किशोर को पत्नी यास्मीन को कार से कुचलने के प्रयास में मुंबई के अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो इस समय मुंबई की जेल में बंद हैं.


दिल्ली के शाहदरा निवासी योगेश नारायन वैनिटी वैन सर्विस देते हैं. उनसे गोमतीनगर एल्डिको ग्रीन निवासी कमल किशोर ने देहाती डिस्को (Producer Kamal Kishore of film Dehati Disco) के कलाकारों के लिए वैनिटी वैन देने के लिए कहा था. पीड़ित के मुताबिक, इसका करीब पांच लाख 50 हजार रुपये किराया कमल ने नहीं दिया था. वहीं, मिरनपुर पिन्वट निवासी राजवीर सिंह टाइगर सिक्योरिटी चलाते हैं. उसकी फर्म को कमल ने बाउंसर मुहैया कराने के लिए कहा था. उनकी जिम्मेदारी फिल्म सेट, कलाकारों की सुरक्षा देखना था. राजवीर के बताया कि करीब एक लाख 72 हजार रुपये कमल को देने थे, जो उसने नहीं लौटाए हैं. आशियाना एलडीए कानपुर रोड निवासी शाहनवाज हुसैन लाइन प्रोड्यूसर है. देहाती डिस्को फिल्म के प्रोडक्शन के लिए कमल किशोर ने शाहनवाज से संपर्क किया था. पीड़ित ने बताया कि काम के दौरान करीब साढ़े चार लाख का बिल बना था, जो कमल किशोर नहीं दिया है. फोन पर रुपये मांगने पर कमल गाली गलौज करता था.

पढ़ें: फर्रुखाबाद में प्रेमी और प्रेमिका की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव


कमल किशोर मिश्रा ने फिल्म निर्माण के लिए विभिन्न एजेंसियों की सेवाएं ली थी. अधिकांश लोगों को उसने रुपये नहीं दिए हैं. अभी तक पांच लोगों ने गोमतीनगर कोतवाली में कमल किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि आरोपी ने पत्नी यास्मीन को कार से कुचलने का प्रयास किया था. कमल के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें वह जेल में बंद हैं. आरोपी का बयान लेने के लिए एक टीम जल्द ही मुंबई भेजी जाएगी. फिल्म देहाती डिस्को के निर्माता कमल किशोर के ऊपर लखनऊ में धोकाधड़ी के 3 और मामले दर्ज हुए हैं.


पढ़ें: पत्नी और छोटे भाई ने अवैध संबंध में युवक की गला दबाकर हत्या की, शव को जमीन में गाड़ दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.