ETV Bharat / state

सपा प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 10:37 PM IST

Updated : May 2, 2023, 12:32 PM IST

लखनऊ में सपा प्रत्याशी धीरेंद्र अवस्थी उर्फ धीरू के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं बिना अनुमति के समर्थकों के साथ भीड़ जुटाकर आचार संहिता के नियमों का उल्लघंन करने पर मोहनलालगंज नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी
सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड से सपा प्रत्याशी धीरेंद्र अवस्थी उर्फ धीरू के समर्थन में लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी सरकार की तरफ से किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है. जिससे जनता परेशान है और चुनौतियों का सामना कर रही है.

अभिषेक मिश्रा ने कहा कि जनता से वादा किया गया था कि सड़कों को गड्ढों से मुक्त किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है. सड़कों की हालत काफी खराब है. अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील है. जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं. स्वच्छ भारत अभियान पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद से लोग गंदगी से जूझ रहे हैं. शहर भर में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. जिससे लोग काफी परेशान हैं.

कई तरह की गंभीर बीमारियां हो रही हैं. लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. समाजवादी पार्टी के सपा प्रत्याशी ही नहीं लखनऊ से मेयर प्रत्याशी को भी पब्लिक भरपूर समर्थन के साथ जीत दिलाएगी.

सपा प्रत्याशी और समर्थकों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी.
सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी.

मोहनलालगंज नगर पंचायत चुनाव में जीत के लिए सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी ने आचार संहिता के नियमों का उल्लघंन किया है. आरोप है कि सपा प्रत्याशी पिछले कई दिनों से जनसम्पर्क के दौरान बिना अनुमति भारी भीड़ जुटा रही थीं. शनिवार को भी सपा प्रत्याशी ने मोहनलालगंज कस्बे में आचार संहिता के नियमों को ताक पर रखकर भारी भीड़ व समर्थकों के साथ जनसंपर्क करने पहुंची थीं.

इस दौरान एफएसटी-19 के प्रभारी अमर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एफएसटी प्रभारी ने विजय लक्ष्मी से भीड़ को लेकर चलने व प्रचार के अनुमति पत्र मांगा, तो वो अनुमति पत्र नहीं दिखा सकीं. प्रभारी ने बताया इस दौरान साथ में चल रहे प्रचार वाहन का केवल अनुमति पत्र दिखाया गया. जिसके बाद एफएसटी प्रभारी अमर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर सपा प्रत्याशी समेत उनके 100-150 समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज कराया है.

इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे ने बताया कि एफएसटी प्रभारी अमर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर सपा प्रत्याशी समेत उनके 100-150 समर्थकों के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल, मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Aligarh MP MLA court ने सपा नेता बिजेंद्र सिंह को सुनाई दो महीने कैद की सजा, कोर्ट से जमानत भी मंजूर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड से सपा प्रत्याशी धीरेंद्र अवस्थी उर्फ धीरू के समर्थन में लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी सरकार की तरफ से किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है. जिससे जनता परेशान है और चुनौतियों का सामना कर रही है.

अभिषेक मिश्रा ने कहा कि जनता से वादा किया गया था कि सड़कों को गड्ढों से मुक्त किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है. सड़कों की हालत काफी खराब है. अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील है. जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं. स्वच्छ भारत अभियान पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद से लोग गंदगी से जूझ रहे हैं. शहर भर में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. जिससे लोग काफी परेशान हैं.

कई तरह की गंभीर बीमारियां हो रही हैं. लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. समाजवादी पार्टी के सपा प्रत्याशी ही नहीं लखनऊ से मेयर प्रत्याशी को भी पब्लिक भरपूर समर्थन के साथ जीत दिलाएगी.

सपा प्रत्याशी और समर्थकों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी.
सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी.

मोहनलालगंज नगर पंचायत चुनाव में जीत के लिए सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी ने आचार संहिता के नियमों का उल्लघंन किया है. आरोप है कि सपा प्रत्याशी पिछले कई दिनों से जनसम्पर्क के दौरान बिना अनुमति भारी भीड़ जुटा रही थीं. शनिवार को भी सपा प्रत्याशी ने मोहनलालगंज कस्बे में आचार संहिता के नियमों को ताक पर रखकर भारी भीड़ व समर्थकों के साथ जनसंपर्क करने पहुंची थीं.

इस दौरान एफएसटी-19 के प्रभारी अमर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एफएसटी प्रभारी ने विजय लक्ष्मी से भीड़ को लेकर चलने व प्रचार के अनुमति पत्र मांगा, तो वो अनुमति पत्र नहीं दिखा सकीं. प्रभारी ने बताया इस दौरान साथ में चल रहे प्रचार वाहन का केवल अनुमति पत्र दिखाया गया. जिसके बाद एफएसटी प्रभारी अमर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर सपा प्रत्याशी समेत उनके 100-150 समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज कराया है.

इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे ने बताया कि एफएसटी प्रभारी अमर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर सपा प्रत्याशी समेत उनके 100-150 समर्थकों के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल, मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Aligarh MP MLA court ने सपा नेता बिजेंद्र सिंह को सुनाई दो महीने कैद की सजा, कोर्ट से जमानत भी मंजूर

Last Updated : May 2, 2023, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.