लखनऊ: कांग्रेस नेता अलका लांबा के खिलाफ हजरतगंज थाने में अपमानित करना, आपत्तिजनक भाषा, फर्जी खबर, सोशल मीडिया का दुरुपयोग के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर राज्य बाल आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा द्वारा दर्ज कराई गई है.
प्रीति वर्मा सदस्य बाल आयोग ने बताया कि अलका लांबा ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर ट्वीट किया था, जिसको संज्ञान में लेते हुए प्रीति वर्मा ने कांग्रेस नेता अलका लांबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
प्रीति वर्मा ने बताया कि जिस तरह से अलका लांबा ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है. इससे बच्चों की मानसिकता पर गलत प्रभाव पड़ेगा. वर्तमान समय में बड़ी संख्या में बच्चे सोशल मीडिया पर पढ़ाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट बच्चों को मानसिक तौर पर नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए अलका लांबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.