ETV Bharat / state

महिला के घर में घुसकर मारपीट के आरोपी बिल्डर पर मुकदमा दर्ज, एसीपी के आदेश पर हुई कार्रवाई - UP Police

पुलिस ने महिला के घर में घुसकर मारपीट के आरोपी बिल्डर और उसके गुर्गों पर मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने नामजद व अज्ञात सहित करीब 30 लोगों पर कार्रवाई की है.

महिला के घर में घुसकर मारपीट
महिला के घर में घुसकर मारपीट
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 11:04 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एसीपी के आदेश पर महिला से मारपीट के आरोपी बिल्डर समेत साथियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इन पर महिला के आफिस में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने का आरोप है. आरोपी बिल्डर समेत 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

कैंट सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त अनूप कुमार सिहं से पीड़िता रीमा सिंह निवासी सेक्टर-6ए,वृदावन योजना थाना पीजीआई ने शिकायत करते हुये बताया था. 3जनवरी2023 को घर पर बने कार्यालय में पदमजा इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर व बिल्डर राजीव सिहं के इशारे पर उनकी कम्पनी के नरसिहं,राहुल सिह,रोहित सिहं,पकंज सिहं,अमित सिहं,राहुल यादव,राम मोहन मिश्रा,नवीन सिहं,मनोज यादव,सूरज सिहं,शुभम‌ सिहं समेत करीब 30 गुर्गे लाठी डंडो व असलहों से लैस होकर लग्जरी कारो व बाइको से आकर गाली-गालौज करते हुये मारपीट कर कार्यालय का सामान तोड़ते हुए जमकर ताडंव मचाया था. अभद्रता करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी किया.

पीड़िता रीमा सिंह ने बताया उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज होने की भनक आरोपी बिल्डर राजीव सिहं को लगी तो उसने अपने रसूख के दम पर आफिस में काम करने वाले नार सिंह व एक महिला को आगे कर उसके आफिस में काम करने वाले कुछ नव युवकों व उसके विरूद्व एसीपी से शिकायत कर दबाव बनाने के लिये फर्जी मुकदमा पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया।पीड़िता ने आरोप लगाया बिल्डर के रसूख के आगे पीजीआई पुलिस नतमस्तक है ऎसे में उसे कैसे न्याय मिलेगा उसे यकीन नही है,वो पूरे मामले की पुलिस कमिश्नर समेत आला अफसरो से शिकायत कर कार्यवाही की मांग करेगी।

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एसीपी के आदेश पर महिला से मारपीट के आरोपी बिल्डर समेत साथियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इन पर महिला के आफिस में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने का आरोप है. आरोपी बिल्डर समेत 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

कैंट सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त अनूप कुमार सिहं से पीड़िता रीमा सिंह निवासी सेक्टर-6ए,वृदावन योजना थाना पीजीआई ने शिकायत करते हुये बताया था. 3जनवरी2023 को घर पर बने कार्यालय में पदमजा इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर व बिल्डर राजीव सिहं के इशारे पर उनकी कम्पनी के नरसिहं,राहुल सिह,रोहित सिहं,पकंज सिहं,अमित सिहं,राहुल यादव,राम मोहन मिश्रा,नवीन सिहं,मनोज यादव,सूरज सिहं,शुभम‌ सिहं समेत करीब 30 गुर्गे लाठी डंडो व असलहों से लैस होकर लग्जरी कारो व बाइको से आकर गाली-गालौज करते हुये मारपीट कर कार्यालय का सामान तोड़ते हुए जमकर ताडंव मचाया था. अभद्रता करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी किया.

पीड़िता रीमा सिंह ने बताया उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज होने की भनक आरोपी बिल्डर राजीव सिहं को लगी तो उसने अपने रसूख के दम पर आफिस में काम करने वाले नार सिंह व एक महिला को आगे कर उसके आफिस में काम करने वाले कुछ नव युवकों व उसके विरूद्व एसीपी से शिकायत कर दबाव बनाने के लिये फर्जी मुकदमा पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया।पीड़िता ने आरोप लगाया बिल्डर के रसूख के आगे पीजीआई पुलिस नतमस्तक है ऎसे में उसे कैसे न्याय मिलेगा उसे यकीन नही है,वो पूरे मामले की पुलिस कमिश्नर समेत आला अफसरो से शिकायत कर कार्यवाही की मांग करेगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.