लखनऊ: काकोरी इलाके में बिना अनुमति के होली मिलन समारोह हो रहा था. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने नामजद 6 लोगों सहित 50 अज्ञात लोगों पर कोविड-19 का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है.
कोविड का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कार्रवाई
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में सभी आयोजनों पर रोक लगी हुई है. वहीं, राजधानी के काकोरी के शाहपुर गांव में नियम को ताख पर रखकर आयोजन किया जा रहा था. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इंस्पेक्टर काकोरी कुलदीप सिंह गौड़ ने बताया कि सूचना मिली कि शाहपुर गांव में होली मिलन समारोह हो रहा है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर कोविड का उल्लंघन कर रहे सभी लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया.
पूर्व प्रधान पति के घर पर चल रहा था समारोह
समारोह शाहपुर निवासी श्याम लाल यादव प्रधान पति के यहां हो रहा था. इस दौरान वहां लक्ष्मण प्रसाद, संजय पाल, संतोष कुमार, प्रेम चंद्र राठौर, गुड्डू रावत सहित 50 अज्ञात लोग मौजूद थे. इन पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने मांगे 50 लाख, 8 पर मुकदमा दर्ज