लखनऊ: जनपद के मलिहाबाद के रहीमाबाद क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले चैना गांव में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में एक महिला के बाए हाथ में गोली गई. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त मामले में पहले तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर देर रात परिजनों की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया.
ये था मामला: दरअसल, लखनऊ के ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिहाबाद स्थित रहीमाबाद के चैना गांव में आनंद दीक्षित के बेटे का अन्नप्राशन था. इसमें आस पड़ोस के लोग और रिश्तेदार भी शामिल हुए थे, तभी आनंद दीक्षित के छोटे भाई अजीत दीक्षित ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी. हर्ष फायरिंग के दौरान घर की खिड़की के पास खड़ी पड़ोस की महिला उमा दीक्षित के हाथ में गोली लग गई. इससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. महिला को तत्काल इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया.
रंजिशन किया गया हमला: वहीं, हर्ष फायरिंग मामले में नया मोड़ तब आया, जब घायल महिला के परिजनों की ओर से तहरीर में यह आरोप लगाया गया कि आरोपी आनंद दीक्षित के यहां कार्यक्रम था. तभी नशे की हालत मे अजीत दीक्षित ने जानबूझकर हमला कर दिया. महिला के हाथ और पैर में छर्रे लगे हैं. घायल महिला के बेटे शुभम दीक्षित ने बताया कि उसके परिवार से आरोपी की पुरानी रंजिश है.
परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज: क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हर्ष फायरिंग में घायल महिला के परिजनों की ओर से शुक्रवार को देर रात तहरीर के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसमें आरोपी अजीत कुमार दीक्षित, आंनद दीक्षित, आशीष दीक्षित, अरविंद दीक्षित और विनोद रावत का नाम शामिल है. आगे उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद दोषी पाए जाने की सूरत में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप