लखनऊ: प्रसिद्ध चित्रकार और कार्टूनिस्ट परमात्मा प्रसाद श्रीवास्तव का आज (1 मई) निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उनके निधन से कला जगत शोक में डूब गया.
भतीजी ने दी जानकारी
चित्रकार परमात्मा श्रीवास्तव की भतीजी से मिली जानकारी के मुताबिक सांस लेने में तकलीफ के कारण, दो दिन पहले उन्हें बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
शिल्प एवं कला महाविद्यालय से थे पासआउट
युवा चित्रकार भूपेंद्र अस्थाना ने बताया कि कार्टूनिस्ट स्व. श्रीवास्तव ने कला एवं शिल्प महाविद्यालय, ललित कला संकाय लखनऊ से कला की शिक्षा ली थी. उन्होंने 1998 में शिक्षा पूरी की थी. शिक्षा के बाद अनेक कला संस्थानों में शिक्षण कार्य किया. इन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान व पुरस्कार भी प्रदान किए गए थे. राज्यस्तरीय पुरस्कार अरुणाचल प्रदेश से 1993, कला भूषण 2010 पुणे, 2019 में कुंभ - 2019 के अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी में इनके 'कुंभ एक महायात्रा' रेखांकन के लिए पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ेंः प्रदेश के 7 जिलों में आज से 18+ का कोरोना टीकाकरण शुरू
ज्वलंत मुद्दों पर कार्टून भी बनाए
भूपेंद्र ने बताया कि स्व. श्रीवास्तव ने समकालीन व ज्वलंत मुद्दों पर अनेकों कार्टून बनाए हैं. हास्य व्यंग्य की प्रतिष्ठित पत्रिका अट्टहास से 16 वर्ष तक जुड़े रहे और नियमित रेखाचित्र बनाए. कई समाचार पत्रों, पब्लिकेशन स्वतंत्र भारत,हिंदी संस्थान, कीर्ति पब्लिकेशन, हिंदुस्तान, बाल वाणी पत्रिका सहित कई मंचो पर भी कार्य किया. 2010 में केंद्रीय विद्यालय भुज में कला अध्यापक के रूप में ज्वॉइन किया. वर्तमान में गोमतीनगर केंद्रीय विद्यालय में कला शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.