लखनऊ: राजधानी लखनऊ में केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में कैजुअलिटी की इमरजेंसी का संचालन होने की वजह से परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. पहले से ही ट्रॉमा सेंटर ओवरलोड होने की वजह से वहां मरीजों को उपचार में परेशानी आ रही है. अब कार्डियोलॉजी विभाग की इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में स्थानान्तरित होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- राजधानी लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में कार्डियोलॉजी के मरीजों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- कार्डियोलॉजी विभाग की इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में ट्रांसफर होने के बाद मरीजों के लिए बेड की कमी हो गई है.
- ऐसे में सामान्य मरीजों के बेड फुल होने पर मरीजों को बाहर से ही लौटा दिया जा रहा है.
- ट्रॉमा कैजुअलिटी में 24 घंटे में करीब ढाई सौ से ज्यादा मरीज आते हैं और वहां पर 16 बेड हैं.
- इसकी वजह से मरीजों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लारी की इमरजेंसी को जल्द ही लारी में ही शिफ्ट की जाएगी. इसके लिए बैठक हुई है, जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.
-डॉ. एसएन शंखवार, सीएमएस, केजीएमयू