लखनऊः राजधानी के कृष्णा नगर इलाके में रविवार को एक कार चालक ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, मामला कृष्णानगर इलाके के बारावीरवा चौराहे का है. जहां रविवार को नशे में धुत कार चालक ने रेड सिग्नल तोड़ दिया. रेड सिग्नल तोड़ने पर मौके पर मौजूद यातायात पुलिस ने उसका चालान काट दिया.
गाड़ी का चालान कटने पर कार चालक भड़क गया और उसने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान कार चालक ने खुद को अधिकारी बताकर यातायात पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली. यातायात उपनिरीक्षक भरतवीर सिंह ने बताया कि एक कार चालक नशे में था, उसने रेड सिग्नल को क्रॉस कर दिया.
कार चालक को रोकने पर उसने मौके पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों से नोकझोंक शुरू कर दी. नशे में धुत कार चालक ने खुद को डीजी रैंक का अधिकारी बताकर रौब जमाने का प्रयास किया. काफी हंगामे के बाद उसका ऑनलाइन चालान कर दिया गया है.