ETV Bharat / state

शहीद पथ पर दर्दनाक हादसा, ट्रक के नीचे घुसी कार, दरवाजा काट कर निकाला गया शव - ट्रक के नीचे घुसी कार

राजधानी में शुकवार को दर्दनाक हादसा (Road Accident In Lucknow) हो गया. शहीद पथ पर अचानक ट्रक के ब्रेक लेने से कार पीछे से टकरा गई, जिसके बाद पीछे से आ रहे डंपर ने कार में टक्कर मार दी. कार ट्रक के नीचे घुस गई.

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 12:08 PM IST

लखनऊ : राजधानी के विभूतिखंड के शहीद पथ पर समिट बिल्डिंग के सामने शुक्रवार सुबह कार के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी. जिसके बाद पीछे चल रही कार को पीछे से आ रहे एक डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे कार ट्रक के नीचे जा घुसी. कार में दो लोग सवार थे. हादसा इतना भयानक था कि राहगीर देखकर सहम गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार की खिड़की को काटकर दोनों को बाहर निकाला, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, दूसरे को गंभीर चोटें आईं थीं. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि 'सोनभद्र से बाराबंकी की ओर कार जा रही थी, उसी दौरान समिट बिल्डिंग के सामने यह हादसा हुआ.'

शहीद पथ पर दर्दनाक हादसा
शहीद पथ पर दर्दनाक हादसा

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह विभूतिखंड स्थित शहीद पथ पर सोनभद्र निवासी सन्तलाल चालक शिवनाथ के साथ समिट बिल्डिंग के सामने पहुंचे ही थे, तभी शहीद पथ पर कमता की तरफ जाते समय एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी. कार चालक समझता इसी दौरान पीछे आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार आगे चल रहे ट्रक के नीचे घुस गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार की खिड़की को काटकर दोनों को बाहर निकाला. जिसमें कार सवार सन्तलाल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं शिवनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक से मिले नम्बर के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई है.


थाना प्रभारी विभूतिखंड अनिल कुमार ने बताया कि 'शहीद पथ पर ट्रक के अचानक ब्रेक लेने से पीछे चल रही कार को डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे कार ट्रक के नीचे जा घुसी. कार की खिड़की को काटकर शव को बाहर निकाला गया है, वहीं दूसरे घायल साथी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

यह भी पढ़ें : Lucknow में बेकाबू पिकअप ने फूड डिलीवरी मैन को रौंदा, चालक वाहन छोड़ कर फरार

यह भी पढ़ें : Road Accident In Sonipat: हरियाणा में उत्तर प्रदेश के 5 मजदूरों की मौत, 11 गंभीर रूप से घायल, पिकअप को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

लखनऊ : राजधानी के विभूतिखंड के शहीद पथ पर समिट बिल्डिंग के सामने शुक्रवार सुबह कार के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी. जिसके बाद पीछे चल रही कार को पीछे से आ रहे एक डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे कार ट्रक के नीचे जा घुसी. कार में दो लोग सवार थे. हादसा इतना भयानक था कि राहगीर देखकर सहम गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार की खिड़की को काटकर दोनों को बाहर निकाला, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, दूसरे को गंभीर चोटें आईं थीं. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि 'सोनभद्र से बाराबंकी की ओर कार जा रही थी, उसी दौरान समिट बिल्डिंग के सामने यह हादसा हुआ.'

शहीद पथ पर दर्दनाक हादसा
शहीद पथ पर दर्दनाक हादसा

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह विभूतिखंड स्थित शहीद पथ पर सोनभद्र निवासी सन्तलाल चालक शिवनाथ के साथ समिट बिल्डिंग के सामने पहुंचे ही थे, तभी शहीद पथ पर कमता की तरफ जाते समय एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी. कार चालक समझता इसी दौरान पीछे आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार आगे चल रहे ट्रक के नीचे घुस गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार की खिड़की को काटकर दोनों को बाहर निकाला. जिसमें कार सवार सन्तलाल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं शिवनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक से मिले नम्बर के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई है.


थाना प्रभारी विभूतिखंड अनिल कुमार ने बताया कि 'शहीद पथ पर ट्रक के अचानक ब्रेक लेने से पीछे चल रही कार को डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे कार ट्रक के नीचे जा घुसी. कार की खिड़की को काटकर शव को बाहर निकाला गया है, वहीं दूसरे घायल साथी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

यह भी पढ़ें : Lucknow में बेकाबू पिकअप ने फूड डिलीवरी मैन को रौंदा, चालक वाहन छोड़ कर फरार

यह भी पढ़ें : Road Accident In Sonipat: हरियाणा में उत्तर प्रदेश के 5 मजदूरों की मौत, 11 गंभीर रूप से घायल, पिकअप को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.