लखनऊ: 69 हजार शिक्षकों की लंबित पड़ी भर्ती प्रक्रिया को लेकर मंगलवार अभ्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदेश भर से आए सैकड़ों की संख्या में अभ्यार्थियों ने राजधानी लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जिन छात्रों ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तीर्ण हुए है उनकी जल्द से जल्द नियुक्ति कर दी जाए. यदि नियुक्ति नहीं की गई तो हम आमरण अनशन करेंगे.
लंबित पड़ी है 69 हजार शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया
- शिक्षा निदेशालय पर हो रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती के प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.
- प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मगंलवार को यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से धरना के रूप में है.
- जबतक सरकार हमारी मांगों पर अमल नहीं करती है हमलोग धरने पर बैठे रहेंगे.
- प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि यूपी सरकार ने 60-65 के कट ऑफ से 69 हजार शिक्षक भर्ती निकाली थी.
- इसकी परीक्षा पूर्ण हो चुकी है. शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत हम छात्र उत्तीर्ण भी हो चुके हैं.
- मामला उच्च न्यायालय में होने की वजह से सभी की नियुक्ति नहीं हो पा रही है.
- उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद सरकार अपना पक्ष नहीं रख रही है.
- इसकी वजह से पिछले 8 महीने से कोर्ट का चक्कर लगाया जा रहा है.