लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 3,317 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया. यहां पांच शिक्षकों को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र दिया. अन्य सभी शिक्षकों को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ से सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर शिक्षक उत्साह से भर गए. नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने सभी को छात्र-छात्राओं की शिक्षा को सुधारने का पाठ पढ़ाया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के वर्चुअल कार्यक्रम में कुछ चुनिंदा नवनियुक्त शिक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. इस दौरान गोरखपुर निवासी निकहत परवीन व मनीषा थपलियाल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बात की. ईटीवी भारत से खास बातचीत में निकहत ने बताया कि सीएम ने उनसे पूछा कि लड़कियों की शिक्षा के लिए क्या करेंगी.
इस पर उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम लड़कियों की शिक्षा के स्तर को सुधारने का काम करूंगी और जो दिव्यांग लड़कियां हैं, उनको पढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके. इसी तरह मनीषा को सबसे पहले नियुक्ति के लिए सीएम ने बधाई दी और पूछा कि आज कैसा महसूस हो रहा है. इस पर मनीषा ने कहा कि उसे बहुत खुशी हुई है. सीएम ने मनीषा से कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य बनाने में शिक्षक का अहम योगदान होता है. उन्होंने मनीषा से कहा कि खूब मेहनत से पढ़ाओ और विद्यालय का नाम रोशन करो. मनीषा ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी बनना उनका लक्ष्य है.
नवनियुक्त अध्यापकों से सीएम ने की चर्चा
इसी तरह प्रयागराज निवासी मनीष कुमार मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि सीएम ने बधाई देते हुए कहा कि नवरात्र के मौके पर मां भगवती की कृपा से आपको नई जिम्मेदारी मिली है. उसमें अपना योगदान करें और इमानदारी से उसका निर्वहन करें. मनीष ने कहा कि सहायक वन संरक्षण का इंटरव्यू दिया था, जिसका मामला एमपी हाईकोर्ट में चल रहा है. आगे खंड शिक्षा अधिकारी बनने का उद्देश्य है.
वहीं झांसी निवासी ज्योति गौर ने अपनी बातें साझा करते हुए कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में सीएम ने कहा कि स्कूल में बच्चों के साथ अभिभावकों से भी बात करें. इसी तरह मेरठ के जगमोहन सिंह, गोरखपुर की हेमप्रभा ओझा और प्रयागराज की स्मिता जयसवाल से सीएम ने चर्चा की.