लखनऊ: राजधानी में ट्रैफिक नियमों के साथ ही अतिक्रमण और चाइनीज मांझे के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है. जॉइंट कमिश्नर नवीन अरोरा के निर्देशन पर गाड़ी की नंबर प्लेट की दुकानों और चायनीज मांझे की दुकानों पर छापेमारी के साथ यह अभियान चलाया जा रहा है.
चायनीज मांझे के खिलाफ अभियान
जॉइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार को राजधानी में पतंग कारोबारी की दुकानों पर अवैध मांझे को लेकर छापेमारी की जा रही है. इसके लिए राजधानी के सभी थानों में अलग-अलग टीमें बनाकर क्षेत्रों में गश्त करने के साथ ही अवैध तरीके से चाइनीज मांझा की बिक्री करने वालों पर नकेल कसी जाएगी. हाल ही में कई लोग चाइनीज मांझे से घायल हुए हैं. ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए नंबर प्लेट बनाने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है.
जेसीपी नवीन अरोड़ा ने कहा कि चेकिंग अभियान के लिए राजधानी के विभिन्न जोनों में स्थित स्थानों को कई सेक्टरों में विभाजित किया गया है. इसके लिए इन दोनों के डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को अभियान का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं.