ETV Bharat / state

जिले में वोटर लिस्ट में नाम चढ़ाने का अभियान जारी, दो जगह होने पर होगी कार्रवाई

निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 (Bodies General Election 2022) के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत वोटर लिस्ट में नाम चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए सभी वार्डों में बीएलओ को जिम्मेदारी दी गई है. इस बार ऐसे मतदाताओं को लिस्ट से बाहर किया जाएगा, जिन्होंने दो जगह से वोटर कार्ड बनवा रखे हैं और दो जगह मतदान करते हैं.

a
a
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 6:14 PM IST

लखनऊ. निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 (Bodies General Election 2022) के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत वोटर लिस्ट में नाम चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए सभी वार्डों में बीएलओ को जिम्मेदारी दी गई है. इस बार ऐसे मतदाताओं को लिस्ट से बाहर किया जाएगा, जिन्होंने दो जगह से वोटर कार्ड बनवा रखे हैं और दो जगह मतदान करते हैं. बताते चलें कि पहले ही अलग-अलग क्षेत्र में मतदान करने वालों की रोकथाम के लिए खास तरह का ऐप निर्वाचन विभाग के पास मौजूद है. जिसकी मदद से दो जगह की वोटर लिस्ट में शामिल होने वालों के नाम एक जगह से समाप्त करने का कार्य किया जाता है. ऐसे में जिन लोगों के नाम दो जगह की वोटर लिस्ट में शामिल हैं उन्हें हटाने का काम भी किया जाएगा. साथ ही कार्रवाई भी होगी.

डीएम हुए एक्टिव : आगामी निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार हरकत में नजर आ रहे हैं. मतदाता पुनरीक्षण अभियान की जांच करने के लिए डीएम लखनऊ विभिन्न जोन में पहुंचे, जहां पर उन्होंने किए जा रहे कार्य का जायजा लिया. सबसे पहले लखनऊ डीएम जोन 7 पहुंचे जहां पर कार्य संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं.



जल्द शुरू होगा आरक्षण का कार्य : निकाय चुनाव को लेकर राजधानी में तैयारियां जोरों पर हैं. आरक्षण को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं. सभी क्षेत्रों का परिसीमन पूरा हो जाने के बाद अब आला अधिकारी राजधानी के सभी 110 वार्ड के आरक्षण को लेकर तैयारियों में जुटे हैं, उम्मीद है कि छह नवंबर से आरक्षण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : राजधानी के कई डिग्री कॉलेजों में परास्नातक में प्रवेश का मौका, दो बार चांस देने के बाद भी सीटें खाली

लखनऊ. निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 (Bodies General Election 2022) के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत वोटर लिस्ट में नाम चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए सभी वार्डों में बीएलओ को जिम्मेदारी दी गई है. इस बार ऐसे मतदाताओं को लिस्ट से बाहर किया जाएगा, जिन्होंने दो जगह से वोटर कार्ड बनवा रखे हैं और दो जगह मतदान करते हैं. बताते चलें कि पहले ही अलग-अलग क्षेत्र में मतदान करने वालों की रोकथाम के लिए खास तरह का ऐप निर्वाचन विभाग के पास मौजूद है. जिसकी मदद से दो जगह की वोटर लिस्ट में शामिल होने वालों के नाम एक जगह से समाप्त करने का कार्य किया जाता है. ऐसे में जिन लोगों के नाम दो जगह की वोटर लिस्ट में शामिल हैं उन्हें हटाने का काम भी किया जाएगा. साथ ही कार्रवाई भी होगी.

डीएम हुए एक्टिव : आगामी निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार हरकत में नजर आ रहे हैं. मतदाता पुनरीक्षण अभियान की जांच करने के लिए डीएम लखनऊ विभिन्न जोन में पहुंचे, जहां पर उन्होंने किए जा रहे कार्य का जायजा लिया. सबसे पहले लखनऊ डीएम जोन 7 पहुंचे जहां पर कार्य संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं.



जल्द शुरू होगा आरक्षण का कार्य : निकाय चुनाव को लेकर राजधानी में तैयारियां जोरों पर हैं. आरक्षण को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं. सभी क्षेत्रों का परिसीमन पूरा हो जाने के बाद अब आला अधिकारी राजधानी के सभी 110 वार्ड के आरक्षण को लेकर तैयारियों में जुटे हैं, उम्मीद है कि छह नवंबर से आरक्षण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : राजधानी के कई डिग्री कॉलेजों में परास्नातक में प्रवेश का मौका, दो बार चांस देने के बाद भी सीटें खाली

Last Updated : Nov 4, 2022, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.