ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव व त्योहार पर अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान शुरू - Holi festival

उत्तर प्रदेश में अप्रैल माह में होने वाले पंचायत चुनाव व इस महीने पड़ने वाले होली त्यौहार को देखते हुए आबकारी विभाग विशेष प्रवर्तन अभियान चला रहा है. आबकारी विभाग अब अवैध शराब के चलते होने वाली मौतों पर पूर्णतया रोक लगाना चाह रहा है.

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 6:28 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अप्रैल माह में होने वाले पंचायत चुनाव व इसी महीने पड़ने वाले होली त्यौहार के मद्देनजर आबकारी विभाग विशेष प्रवर्तन अभियान चला रहा है. दरअसल, आबकारी विभाग अब अवैध शराब के चलते होने वाली मौतों पर पूर्णतया रोक लगाना चाहता है. इसके चलते विभाग का यह अभियान पूरे प्रदेश में एक साथ चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : एलडीए ने भीड़ देखकर स्थगित की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, जानें अब कब होगी

अवैध शराब के खिलाफ 2 मार्च से शुरू हुआ आबकारी विभाग का यह अभियान 8 मार्च तक चलेगा. इस दौरान सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इसके लिए ऐसे जनपदों को भी चिन्हित किया गया है जहां पहले ऐसी घटनाएं हो चुकीं हैं. संभावित ठिकानों के साथ-साथ मुखबिर सूचना तंत्र को भी सक्रिय किया गया है ताकि दूसरे राज्यों से आने वाली अवैध शराब की तस्करी पर भी रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने की 13 करोड़ की व्यावसायिक संपत्तियाें की नीलामी

पंचायत चुनाव में अवैध शराब के प्रयोग पर लगेगी रोक
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया निकट भविष्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा त्योहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, तस्करी एवं बिक्री को देखते हुए प्रदेश स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के माध्यम से आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों का गठन कर दबिश एवं चेकिंग की जा रही है. इसमें अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों पर दबिश देने के साथ ही साथ राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध ढाबों की भी जांच कराई जाएगी. अवैध रूप से शराब की बिक्री पर पूर्ण नियंत्रण के लिए आबकारी दुकानों पर उपलब्ध स्टाक की सूक्ष्मता एवं सतर्कतापूर्वक जांच की जाएगी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अप्रैल माह में होने वाले पंचायत चुनाव व इसी महीने पड़ने वाले होली त्यौहार के मद्देनजर आबकारी विभाग विशेष प्रवर्तन अभियान चला रहा है. दरअसल, आबकारी विभाग अब अवैध शराब के चलते होने वाली मौतों पर पूर्णतया रोक लगाना चाहता है. इसके चलते विभाग का यह अभियान पूरे प्रदेश में एक साथ चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : एलडीए ने भीड़ देखकर स्थगित की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, जानें अब कब होगी

अवैध शराब के खिलाफ 2 मार्च से शुरू हुआ आबकारी विभाग का यह अभियान 8 मार्च तक चलेगा. इस दौरान सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इसके लिए ऐसे जनपदों को भी चिन्हित किया गया है जहां पहले ऐसी घटनाएं हो चुकीं हैं. संभावित ठिकानों के साथ-साथ मुखबिर सूचना तंत्र को भी सक्रिय किया गया है ताकि दूसरे राज्यों से आने वाली अवैध शराब की तस्करी पर भी रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने की 13 करोड़ की व्यावसायिक संपत्तियाें की नीलामी

पंचायत चुनाव में अवैध शराब के प्रयोग पर लगेगी रोक
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया निकट भविष्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा त्योहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, तस्करी एवं बिक्री को देखते हुए प्रदेश स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के माध्यम से आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों का गठन कर दबिश एवं चेकिंग की जा रही है. इसमें अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों पर दबिश देने के साथ ही साथ राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध ढाबों की भी जांच कराई जाएगी. अवैध रूप से शराब की बिक्री पर पूर्ण नियंत्रण के लिए आबकारी दुकानों पर उपलब्ध स्टाक की सूक्ष्मता एवं सतर्कतापूर्वक जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.