लखनऊः राजधानी में बढ़ रहे अनाधिकृत टूर्नामेंट के चलते लखनऊ के कई क्रिकेटर्स के सामने दिक्कते आ रही हैं. इसके लिए क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने पहल करते हुए तीन सदस्यीय अनुशासन समिति बनायी है. जिससे क्रिकेटर्स का करियर दांव पर न लग सके.
अनाधिकृत टूर्नामेंट से निपटने की तैयारी
इस समिति ने पूर्व रणजी क्रिकेटर प्रदीप शुक्ला, राकेश सिंह और नईम चिश्ती को शामिल किया गया है. ईटीवी भारत ने एक जनवरी को ही अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी थी कि सीएएल की अनाधिकृत टूर्नामेंट से निपटने के लिए क्या रणनीति होगी.
पूर्व रणजी क्रिकेटर को मिली जगह
सीएएल सचिव केएम खान के मुताबिक ये समिति 14 जनवरी से लखनऊ के मैदानों में चल रहे कई क्रिकेट टूर्नामेंट का निरीक्षण करेगी. जिसमें वो देखेंगे कि अनाधिकृत टूर्नामेंट में सीएएल से संबद्ध क्लब, यूनिट के खिलाड़ी तो हिस्सा नहीं ले रहे. अगर ऐसा पाया गया तो इन खिलाड़ियों के खिलाफ बीसीसीआई के सर्कुलर के मुताबिक एक्शन लिया जायेगा. इस समिति में प्रदीप शुक्ला, राकेश सिंह और नईम चिश्ती को जगह मिली है. उन्होंने बताया कि ये समिति अपनी रिपोर्ट एसोसिएशन को देगी, जिसके बाद कार्रवाई भी होगी. उन्होंने बोला कि सीएएल और यूपीसीए से जुड़ा कोई ऑफिशियल, क्रिकेटर, क्लब और यूनिट अगर किसी अनाधिकृत टूर्नामेंट में खेलता पाया गया, तो उस खिलाड़ी को सस्पेंड किया जायेगा. जबकि यूनिट और क्लब का पंजीकरण रद्द होगा.
इसके साथ ही ऐसे मैदान का भी बहिष्कार होगा. जहां अनाधिकृत टूर्नामेंट का आयोजन होगा. केएम खान ने इसके साथ ही ये भी ताकीद की कि सीएएल के अधिकृत टूर्नामेंट में ही खिलाड़ी और क्लब शिरकत करें. अनाधिकृत टूर्नामेंट पर रोक लगाने से खिलाड़ियों का ही भला होगा.
इसे भी पढ़े- अनधिकृत टूर्नामेंट पर शिकंजा, बनेगी अनुशासन समिति