बीजापुर (छत्तीसगढ़): फरसेगढ़ स्थित कैम्प में CAF के जवान ने अपने 3 साथी जवानों पर गोली चलाई है, जिसमें से एक जवान की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर है, जिसके पैर में गोली लगी है. फिलहाल घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है.
दूसरी तरफ गोली चलाने वाले आरोपी जवान ने आत्महत्या की कोशिश की. बताया जाता है कि गोली जबड़े को चीरकर बाहर निकल गई. इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने की है.
बता दें कि इससे पहले भी एक अन्य मामले में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के एक जवान ने साथी जवान की राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. ये जवान छुट्टी के बाद बीजापुर कृषि उपज मंडी स्थित अपने कैंप में बस से लौट रहे थे. बस गीदम बस स्टैंड में खड़ी थी. इस दौरान जवान ने राइफल से फायरिंग कर दी. घटना में जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी.