रामपुर: कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज रामपुर पहुंचे. रामपुर पहुंचने के बाद उन्होंने नुमाइश ग्राउंड पहुंचकर हुनर हाट का निरीक्षण किया. रामपुर में पहली बार हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भारत सरकार मुख्तार अब्बास नकवी की मेहनत का फल है. जो उन्होंने इस हुनर हाट का आयोजन रामपुर में करने के सोचा. बरहाल उनकी सोच पर रामपुर जिला प्रशासन ने भी जी तोड़ मेहनत कर उसको अमलीजामा पहनाया. 18 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रामपुर में हुनर हाट का आयोजन किया जाएगा. इस हुनर हाट में 27 राज्यों के लोग अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. इस हुनर हाट में मनोरंजन के भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पनवरिया स्थित नुमाइश ग्राउंड पहुंचे उनके साथ जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और सभी भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे. मुख्तार अब्बास नकवी ने हुनर हाट जिस ग्राइंड में लगनी है, उसका निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह दिशा निर्देश दिया कि इस हुनर हाट को यादगार हुनर हाट बनाना है और इसके लिए किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. बरहाल अधिकारी भी दिन-रात इस हुनर हाट को कामयाब बनाने के लिए मेहनत में लगे हैं.
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि "केंद्र सरकार का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. दस्तकारों, कारीगरों और शिल्पकारों को इसके जरिए मार्केट उपलब्ध कराया जाएगा. वोकल फॉर लोकल को यह हुनर हाट साकार करेगा. हुनर हाट देश के अलग-अलग भागों में हुआ है. रामपुर में जो हुनर हाट होगा वह बहुत महत्वपूर्ण होगा. कोविड पीरियड के खात्मे के बाद लगभग 26 से 27 राज्यों के दस्तकार, शिल्पकार औऱ कारीगर यहां पर आएंगे और लगभग 50 प्रतिशत उसमें महिलाएं होंगी. चाहे वे नार्थ ईस्ट की हो, कश्मीर की हो या, साउथ की हूं. इसमें प्रतिदिन कल्चरल इवेंट होगा. एक बावर्ची खाना सेक्शन होगा, जहां पर पूरे देश के व्यंजन एक ही छत के नीचे मिलेंगे."