ETV Bharat / state

लखनऊ की साफ सफाई की पड़ताल करने सड़कों पर उतरे कानून मंत्री बृजेश पाठक, अधिकारियों की ली क्लास - brijesh pathak

आज रविवार के दिन उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक शहर की साफ सफाई का हाल-चाल लेने के लिए सड़कों पर उतरे हैं. इस दौरान उन्होंने लखनऊ की कैसरबाग मंडी के घनी आबादी से गिरे हुए इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इलाकाई लोगों से वहां की साफ सफाई के बारे में जानकारियां ली.

सड़कों पर उतरे कानून मंत्री बृजेश पाठक
सड़कों पर उतरे कानून मंत्री बृजेश पाठक
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 2:33 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर व कानून मंत्री बृजेश पाठक रविवार को शहर की साफ-सफाई का हाल-चाल लेने के लिए कैसरबाग मछली मंडी पहुंचे. लोगों से मिलकर गली मोहल्लों की स्वच्छता के बारे में बात की. बता दें कि, कोरोना महामारी के बाद डेंगू के प्रकोप से लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

कानून मंत्री से लोगों ने बताई हकीकत

आज रविवार के दिन उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक शहर की साफ सफाई का हाल-चाल लेने के लिए सड़कों पर उतरे हैं. इस दौरान उन्होंने लखनऊ की कैसरबाग मंडी के घनी आबादी से गिरे हुए इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इलाकाई लोगों से वहां की साफ सफाई के बारे में जानकारियां ली. इस मौके पर कई स्थानीय लोगों ने नगर निगम और जलकल विभाग की लापरवाही के बारे में कानून मंत्री से शिकायत भी की है. लोगों से इलाके का हाल-चाल लेने के बाद बृजेश पाठक ने अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए लोगों की समस्याओं को दूर करने के आदेश भी दिए हैं. इस दौरान बृजेश पाठक ने संदेश देते हुए लोगों को पत्र भी वितरित किए हैं.

कार्यकर्ताओं में जोश

कानून मंत्री जब इलाके की साफ सफाई का जायजा लेने के लिए कैसरबाग पहुंचे तो वहां के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक बृजेश पाठक जन सहयोग में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. घर-घर लोगों को राशन पहुंचाने से लेकर पुणे तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई थी. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. आपदा के समय में मदद करने वाले यूपी कैबिनेट मिनिस्टर का वहां के कार्यकर्ताओं और लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर व कानून मंत्री बृजेश पाठक रविवार को शहर की साफ-सफाई का हाल-चाल लेने के लिए कैसरबाग मछली मंडी पहुंचे. लोगों से मिलकर गली मोहल्लों की स्वच्छता के बारे में बात की. बता दें कि, कोरोना महामारी के बाद डेंगू के प्रकोप से लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

कानून मंत्री से लोगों ने बताई हकीकत

आज रविवार के दिन उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक शहर की साफ सफाई का हाल-चाल लेने के लिए सड़कों पर उतरे हैं. इस दौरान उन्होंने लखनऊ की कैसरबाग मंडी के घनी आबादी से गिरे हुए इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इलाकाई लोगों से वहां की साफ सफाई के बारे में जानकारियां ली. इस मौके पर कई स्थानीय लोगों ने नगर निगम और जलकल विभाग की लापरवाही के बारे में कानून मंत्री से शिकायत भी की है. लोगों से इलाके का हाल-चाल लेने के बाद बृजेश पाठक ने अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए लोगों की समस्याओं को दूर करने के आदेश भी दिए हैं. इस दौरान बृजेश पाठक ने संदेश देते हुए लोगों को पत्र भी वितरित किए हैं.

कार्यकर्ताओं में जोश

कानून मंत्री जब इलाके की साफ सफाई का जायजा लेने के लिए कैसरबाग पहुंचे तो वहां के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक बृजेश पाठक जन सहयोग में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. घर-घर लोगों को राशन पहुंचाने से लेकर पुणे तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई थी. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. आपदा के समय में मदद करने वाले यूपी कैबिनेट मिनिस्टर का वहां के कार्यकर्ताओं और लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.