ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी का समाजवाद है ढकोसला, यूपी में समाजवादी नहीं लूटतंत्र वादी सरकार थी: बृजेश पाठक

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 8:43 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनके साथ मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी मौजूद थीं. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी का समाजवाद ढकोसला है. यूपी में समाजवादी नहीं लूटतंत्र वादी सरकार थी. वहीं अपर्णा यादव ने कहा कि प्रियंका गांधी सिर्फ स्लोगन दे देती हैं. करना कुछ नहीं है सिर्फ स्लोगन की राजनीति करनी है. उससे कुछ नहीं होगा.

etv bharat
प्रेस कॉन्फ्रेंस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि 2012 में उत्तर प्रदेश की जनता ने जिनको सत्ता सौंपी थी, वह लोग आज बदलाव के दौर की बात कर रहे हैं. 2012 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश का क्या हाल था, यह सबको पता है. उन्होंने सत्ता में आने के बाद क्या किया यह किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने जो वादे किए थे उसको कचरे में डाल दिया और बदलाव की कहानी नहीं लिखी. उन्होंने उत्तर प्रदेश को बदनाम करने के लिए, उत्तर प्रदेश के संसाधनों को लूटने की कहानी लिखी.

अपर्णा यादव ने कसा तंज

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि आजकल कांग्रेस पार्टी बोलती है 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैं पूछना चाहती हूं पंजाब में क्या बेटियां नहीं हैं? क्या लड़कियां नहीं हैं. वहां पर उनकी प्रदेश की महिला अध्यक्ष बलबीर रानी सोढ़ी ने कहा कि पार्टी में किस तरह से महिलाओं को नजरअंदाज किया गया. एक टिकट नहीं दिया गया. क्या कांग्रेस को यूपी में ही लड़की हूं लड़ सकती हूं याद आ रहा है. मैं यह कह रही हूं कि उत्तराखंड में महिला मोर्चा की अध्यक्ष वह भी हमारी भारतीय जनता पार्टी में आ गई हैं. वहां प्रताड़ित महसूस कर रही थीं. ये किस तरह की राजनीति है कि प्रियंका गांधी सिर्फ स्लोगन दे देती हैं. करना कुछ नहीं है सिर्फ स्लोगन की राजनीति करनी है. उससे कुछ नहीं होगा. उससे हो सकता है कुछ अच्छा कवरेज जरूर मिल जाए. देश जानता है विकास मोदी और योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में हुआ है. ये दिख रहा है और 2022 में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं उस पर अपर्णा ने कहा कि बयान को सीरियस कौन ले रहा है. यह बयानबाजी होती ही रहेगी.

करहल से अखिलेश यादव के खिलाफ अगर अपर्णा यादव को भाजपा टिकट देती है तो क्या उनके सामने चुनाव लड़ेंगी. इस सवाल पर अपर्णा ने कहा कि हमारी पार्टी में संगठित रूप से डिसाइड होता है कि कौन चुनाव लड़ेगा, कौन नहीं लड़ेगा? अभी मैं जिस भूमिका में हूं उसी पर जवाब दे सकती हूं.

कांग्रेस ने किया पलटवार.

बृजेश पाठक ने सपा पर साधा निशाना

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश का लोक सेवा आयोग, प्रयागराज में स्थित है. उस समय के छात्रों ने लोक सेवा आयोग का नाम बदल दिया था उसके आगे विशेष नाम लिख दिया था. उस समय सपा सरकार में नौजवानों की परीक्षा के नाम पर उनकी प्रतिभा को खत्म करने का काम किया गया. शिक्षकों से पैसे लेकर खुले-आम बड़े-बड़े पदों पर भर्ती की सूची निकलती थी. एक विशेष वर्ग के कृपा पात्र नौकरी पाते थे. खनन घोटाला किसी से छुपा नहीं है, राशन घोटाला छुपा नहीं है. लैपटॉप घोटाला छुपा नहीं है. पूरी तरह भ्रष्टाचार हुआ. जनता के पैसों को लूटा गया. शुल्क प्रतिपूर्ति घोटाला हुआ. एससी, ओबीसी को छात्रवृत्ति मिलती है उसको लूटा गया. इनका समाजवाद ढकोसला है, नाटक है. ये लोग जनता को गुमराह करते हैं. यह समाजवादी नहीं लूट तंत्रवादी है. इन्होंने माफियाओं को संरक्षण दिया है. सरकारी संसाधनों को लूटने के लिए योजनाएं बनाई. जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लोग बहुत समझदार हैं. वे जानते हैं कि यूपी को सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बचा सकती है. भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों को आवास देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि माफिया, अपराधियों को समाजवादी पार्टी ने टिकट दे दिया है. समाजवादी पार्टी की सरकार में तमाम दंगे हुए थे. लखनऊ में जो दंगा हुआ था हजारों लोग हाथों में पत्थर, हथियार लेकर आ गए थे. यह किसको नहीं पता है. राजधानी में तांडव होता था.

गिनाईं भाजपा सरकार की योजनाएं

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजेश पाठक ने कहा कि पांच साल से भारतीय जनता पार्टी में कोई घोटाला नहीं हुआ. कोरोना काल के दौरान भी हम सफल रहे. युवा नौजवानों को बिना सिफारिश नौकरियां मिली हैं. यूपी में 39 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज हो गए हैं. कितने सारे गरीब आयुष्मान और स्वास्थ्य रक्षा कवच की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं. पांच साल में तकरीबन ढाई करोड़ शौचालय बने हैं. 13 लाख लोगों को पक्का घर मिला है. दो करोड़ गैस कनेक्शन मिले. 15 करोड़ लोगों को डबल राशन मुफ्त मिला है. डेढ़ करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन मुफ्त मिला है. यह हमारी सरकार की उपलब्धियां हैं.

उन्होंने कहा कि बहू बेटियों की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा चिंतित रहते हैं. उनके लिए जितनी भी स्कीम चल रही हैं, न इससे पहले कभी थीं और न ही अच्छी तरीके से लागू किया गया था. अब अपराधी पलायन कर गए हैं क्योंकि यूपी बीजेपी की सरकार में गुंडाराज, दंगाराज, भ्रष्टाचार मुक्त है.

बृजेश पाठक बोले

अखिलेश यादव के ट्वीट पर बृजेश पाठक ने कहा कि उनके दर्जनों हिस्ट्रीशीटर प्रत्याशी हैं. उसका पूरा रिकॉर्ड है. हमारे जो प्रत्याशी हैं उन पर पॉलिटिकल मुकदमे हैं. राजनीतिक आंदोलन के दौरान हुए हैं. हमारा कोई भी कार्यकर्ता अपराधी की श्रेणी में नहीं आता.कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कानपुर में एक दलित व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा गया है.दलित बुजुर्ग को समाजवादियों ने पीटा है. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. कार्रवाई की मांग करता हूं. निर्वाचन आयोग से मांग करता हूं ऐसे दलित बुजुर्ग को पीटने वाले को कड़ी सजा दे.

अपर्णा यादव को महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर भी बोलना चाहिए : कांग्रेस

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए 40 फीसदी टिकट देने की घोषणा की थी. इसको लेकर कांग्रेस ने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान चलाया है. रविवार को राजधानी स्थित भाजपा कार्यालय पर कानून मंत्री बृजेश पाठक व अपर्णा यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस की. इस दौरान अपर्णा यादव ने प्रियंका गांधी के लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि प्रियंका स्लोगन की राजनीति करती हैं उन्होंने पंजाब का उदाहरण दिया, उत्तराखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की महिला मोर्चा ने प्रताड़ित होकर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है.इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंशु दीक्षित ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अपर्णा यादव को महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर भी बोलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: कांग्रेस ने 61 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की, जानिए किस-किस पर लगाया दांव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि 2012 में उत्तर प्रदेश की जनता ने जिनको सत्ता सौंपी थी, वह लोग आज बदलाव के दौर की बात कर रहे हैं. 2012 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश का क्या हाल था, यह सबको पता है. उन्होंने सत्ता में आने के बाद क्या किया यह किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने जो वादे किए थे उसको कचरे में डाल दिया और बदलाव की कहानी नहीं लिखी. उन्होंने उत्तर प्रदेश को बदनाम करने के लिए, उत्तर प्रदेश के संसाधनों को लूटने की कहानी लिखी.

अपर्णा यादव ने कसा तंज

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि आजकल कांग्रेस पार्टी बोलती है 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैं पूछना चाहती हूं पंजाब में क्या बेटियां नहीं हैं? क्या लड़कियां नहीं हैं. वहां पर उनकी प्रदेश की महिला अध्यक्ष बलबीर रानी सोढ़ी ने कहा कि पार्टी में किस तरह से महिलाओं को नजरअंदाज किया गया. एक टिकट नहीं दिया गया. क्या कांग्रेस को यूपी में ही लड़की हूं लड़ सकती हूं याद आ रहा है. मैं यह कह रही हूं कि उत्तराखंड में महिला मोर्चा की अध्यक्ष वह भी हमारी भारतीय जनता पार्टी में आ गई हैं. वहां प्रताड़ित महसूस कर रही थीं. ये किस तरह की राजनीति है कि प्रियंका गांधी सिर्फ स्लोगन दे देती हैं. करना कुछ नहीं है सिर्फ स्लोगन की राजनीति करनी है. उससे कुछ नहीं होगा. उससे हो सकता है कुछ अच्छा कवरेज जरूर मिल जाए. देश जानता है विकास मोदी और योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में हुआ है. ये दिख रहा है और 2022 में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं उस पर अपर्णा ने कहा कि बयान को सीरियस कौन ले रहा है. यह बयानबाजी होती ही रहेगी.

करहल से अखिलेश यादव के खिलाफ अगर अपर्णा यादव को भाजपा टिकट देती है तो क्या उनके सामने चुनाव लड़ेंगी. इस सवाल पर अपर्णा ने कहा कि हमारी पार्टी में संगठित रूप से डिसाइड होता है कि कौन चुनाव लड़ेगा, कौन नहीं लड़ेगा? अभी मैं जिस भूमिका में हूं उसी पर जवाब दे सकती हूं.

कांग्रेस ने किया पलटवार.

बृजेश पाठक ने सपा पर साधा निशाना

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश का लोक सेवा आयोग, प्रयागराज में स्थित है. उस समय के छात्रों ने लोक सेवा आयोग का नाम बदल दिया था उसके आगे विशेष नाम लिख दिया था. उस समय सपा सरकार में नौजवानों की परीक्षा के नाम पर उनकी प्रतिभा को खत्म करने का काम किया गया. शिक्षकों से पैसे लेकर खुले-आम बड़े-बड़े पदों पर भर्ती की सूची निकलती थी. एक विशेष वर्ग के कृपा पात्र नौकरी पाते थे. खनन घोटाला किसी से छुपा नहीं है, राशन घोटाला छुपा नहीं है. लैपटॉप घोटाला छुपा नहीं है. पूरी तरह भ्रष्टाचार हुआ. जनता के पैसों को लूटा गया. शुल्क प्रतिपूर्ति घोटाला हुआ. एससी, ओबीसी को छात्रवृत्ति मिलती है उसको लूटा गया. इनका समाजवाद ढकोसला है, नाटक है. ये लोग जनता को गुमराह करते हैं. यह समाजवादी नहीं लूट तंत्रवादी है. इन्होंने माफियाओं को संरक्षण दिया है. सरकारी संसाधनों को लूटने के लिए योजनाएं बनाई. जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लोग बहुत समझदार हैं. वे जानते हैं कि यूपी को सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बचा सकती है. भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों को आवास देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि माफिया, अपराधियों को समाजवादी पार्टी ने टिकट दे दिया है. समाजवादी पार्टी की सरकार में तमाम दंगे हुए थे. लखनऊ में जो दंगा हुआ था हजारों लोग हाथों में पत्थर, हथियार लेकर आ गए थे. यह किसको नहीं पता है. राजधानी में तांडव होता था.

गिनाईं भाजपा सरकार की योजनाएं

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजेश पाठक ने कहा कि पांच साल से भारतीय जनता पार्टी में कोई घोटाला नहीं हुआ. कोरोना काल के दौरान भी हम सफल रहे. युवा नौजवानों को बिना सिफारिश नौकरियां मिली हैं. यूपी में 39 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज हो गए हैं. कितने सारे गरीब आयुष्मान और स्वास्थ्य रक्षा कवच की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं. पांच साल में तकरीबन ढाई करोड़ शौचालय बने हैं. 13 लाख लोगों को पक्का घर मिला है. दो करोड़ गैस कनेक्शन मिले. 15 करोड़ लोगों को डबल राशन मुफ्त मिला है. डेढ़ करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन मुफ्त मिला है. यह हमारी सरकार की उपलब्धियां हैं.

उन्होंने कहा कि बहू बेटियों की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा चिंतित रहते हैं. उनके लिए जितनी भी स्कीम चल रही हैं, न इससे पहले कभी थीं और न ही अच्छी तरीके से लागू किया गया था. अब अपराधी पलायन कर गए हैं क्योंकि यूपी बीजेपी की सरकार में गुंडाराज, दंगाराज, भ्रष्टाचार मुक्त है.

बृजेश पाठक बोले

अखिलेश यादव के ट्वीट पर बृजेश पाठक ने कहा कि उनके दर्जनों हिस्ट्रीशीटर प्रत्याशी हैं. उसका पूरा रिकॉर्ड है. हमारे जो प्रत्याशी हैं उन पर पॉलिटिकल मुकदमे हैं. राजनीतिक आंदोलन के दौरान हुए हैं. हमारा कोई भी कार्यकर्ता अपराधी की श्रेणी में नहीं आता.कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कानपुर में एक दलित व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा गया है.दलित बुजुर्ग को समाजवादियों ने पीटा है. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. कार्रवाई की मांग करता हूं. निर्वाचन आयोग से मांग करता हूं ऐसे दलित बुजुर्ग को पीटने वाले को कड़ी सजा दे.

अपर्णा यादव को महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर भी बोलना चाहिए : कांग्रेस

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए 40 फीसदी टिकट देने की घोषणा की थी. इसको लेकर कांग्रेस ने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान चलाया है. रविवार को राजधानी स्थित भाजपा कार्यालय पर कानून मंत्री बृजेश पाठक व अपर्णा यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस की. इस दौरान अपर्णा यादव ने प्रियंका गांधी के लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि प्रियंका स्लोगन की राजनीति करती हैं उन्होंने पंजाब का उदाहरण दिया, उत्तराखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की महिला मोर्चा ने प्रताड़ित होकर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है.इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंशु दीक्षित ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अपर्णा यादव को महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर भी बोलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: कांग्रेस ने 61 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की, जानिए किस-किस पर लगाया दांव

Last Updated : Jan 30, 2022, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.