ETV Bharat / state

होली के त्योहार पर छाया कोरोना का साया, प्रभावित हुआ व्यवसाय - बहराइच समाचार

यूपी के तकरीबन हर जिले में पुरबिया होली के रंग बिखरने लगे हैं. वहीं कोरोना वायरस को लेकर खौफ भी बरकार है. वायरस के खौफ से लोग होली मनाने से डर रहे हैं. इसके चलते बाजारों में लगे होली के सामानों की खरीदारी नहीं हो रही है. ऐसे में दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है.

etv bharat
होली के त्योहार पर छाया कोरोना का साया.
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 4:35 PM IST

लखनऊः चीन से फैले कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे विश्व के तकरीबन हर देश में देखने को मिल रहा है. इसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से होली का त्योहार प्रभावित हो रहा है. साथ ही बाजारों में ग्राहकों की कमी के चलते व्यावसायियों को नुकसान सहना पड़ रहा है.

इन जिलों में दिख रहा असर

बहराइचः कोरोना वायरस के कहर से होली का त्योहार भी अछूता नहीं रहा है. इसका असर अब बाजारों में भी दिखने लगा है. लाखों का सामान रख दुकानदार ग्राहकों के लिए परेशान हैं. दुकानदार सन्नाटे में बैठे ग्राहकों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. जनपद बहराइच में भी ग्राहकों के मन में कोरोना का भय व्याप्त है.

यही वजह है कि ग्राहक बाजारों में सामान खरीदने नहीं निकल रहे हैं. पीपल चौराहे से घण्टाघर का मार्केट कभी ग्राहकों से गुलजार रहता था, लेकिन इस बार कोरोना के भय से ग्राहक घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इससे दुकानदारों को मंदी की मार सताने लगी है.

बहराइच.

आजमगढ़ः पूरी दुनिया में आतंक का पर्याय बने कोरोना वायरस का साया होली के त्योहार पर भी पड़ता दिख रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आमतौर पर होली के त्योहार में जिस तरह से बाजारों में भीड़ भाड़ रहती है, इस बार बाजारों से भीड़ गायब है. इसका खामियाजा होली का व्यापार करने वाले व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है.

आजमगढ़.

चंदौलीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटे चंदौली के दीनदयाल नगर में होली के सामानों की दुकानें सज गई हैं. इन दुकानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली पिचकारी और प्रधानमंत्री के फेस मास्क लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. कोरोना वायरस की वजह से लोगों में थोड़ी दहशत जरूर है, लेकिन होली का खुमार कोरोना वायरस पर कहीं भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. लोगों का कहना है कि होलिका दहन के साथ ही कोरोना का भी दहन हो जाएगा.

चंदौली.

लखनऊः चीन से फैले कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे विश्व के तकरीबन हर देश में देखने को मिल रहा है. इसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से होली का त्योहार प्रभावित हो रहा है. साथ ही बाजारों में ग्राहकों की कमी के चलते व्यावसायियों को नुकसान सहना पड़ रहा है.

इन जिलों में दिख रहा असर

बहराइचः कोरोना वायरस के कहर से होली का त्योहार भी अछूता नहीं रहा है. इसका असर अब बाजारों में भी दिखने लगा है. लाखों का सामान रख दुकानदार ग्राहकों के लिए परेशान हैं. दुकानदार सन्नाटे में बैठे ग्राहकों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. जनपद बहराइच में भी ग्राहकों के मन में कोरोना का भय व्याप्त है.

यही वजह है कि ग्राहक बाजारों में सामान खरीदने नहीं निकल रहे हैं. पीपल चौराहे से घण्टाघर का मार्केट कभी ग्राहकों से गुलजार रहता था, लेकिन इस बार कोरोना के भय से ग्राहक घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इससे दुकानदारों को मंदी की मार सताने लगी है.

बहराइच.

आजमगढ़ः पूरी दुनिया में आतंक का पर्याय बने कोरोना वायरस का साया होली के त्योहार पर भी पड़ता दिख रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आमतौर पर होली के त्योहार में जिस तरह से बाजारों में भीड़ भाड़ रहती है, इस बार बाजारों से भीड़ गायब है. इसका खामियाजा होली का व्यापार करने वाले व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है.

आजमगढ़.

चंदौलीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटे चंदौली के दीनदयाल नगर में होली के सामानों की दुकानें सज गई हैं. इन दुकानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली पिचकारी और प्रधानमंत्री के फेस मास्क लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. कोरोना वायरस की वजह से लोगों में थोड़ी दहशत जरूर है, लेकिन होली का खुमार कोरोना वायरस पर कहीं भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. लोगों का कहना है कि होलिका दहन के साथ ही कोरोना का भी दहन हो जाएगा.

चंदौली.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.