लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के बीच गुरुवार को बसों के संचालन को लेकर समझौता हुआ. दोनों राज्यों के बीच 20 साल के लिए समझौते को मंजूरी दी गई. 6 मई 1985 के समझौते की तिथि समाप्त होने पर दोनों प्रदेशों के बीच यात्री बस सेवा को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के 19 मार्गों पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 48 बसें चलेंगी. वहीं यूपी में 27 मार्गों पर हिमाचल प्रदेश की 70 बसों को चलाने की सहमति बनी है.
हिमाचल प्रदेश के 19 मार्गों पर चलेंगी यूपी की बसें
परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह के मुताबिक एक अप्रैल को अधिनियम की धारा 88 (6) के तहत समझौते को अंतिम रूप दिया गया. इस समझौते के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को 19 मार्गों पर 48 परमिट 67 फेरे और हिमाचल प्रदेश में 3594 किलोमीटर प्रतिदिन संचालन पर सहमति बनी है. वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम को 27 मार्गों पर हर रोज 70 परमिट 70 फेरे और उत्तर प्रदेश में 3238 किलोमीटर संचालन की सहमति दी गई है.
6 मई 1985 को इस तरह हुआ था समझौता
इससे पहले 6 मई 1985 को जब दोनों राज्यों के बीच परिवहन समझौता हुआ था तो उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को 10 मार्गों पर रोजाना 46 फेरे और हिमांचल प्रदेश के अंदर 2165 किलोमीटर संचालन की सहमति थी. इसी तरह हिमाचल पथ परिवहन निगम को 11 मार्गों पर प्रतिदिन 22 फेरे और उत्तर प्रदेश में 2142 किलोमीटर संचालन पर समझौता हुआ था.
ये भी पढ़ें-25 मार्च से दौड़ेंगी 600 रोडवेज बसें, कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त
यात्रियों को मिलेगी बसों की सुविधा
बता दें कि हिमांचल प्रदेश से पहले उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का जम्मू कश्मीर, हरियाणा और पंजाब के बीच समझौता संपन्न हो चुका है. अब इन राज्यों के बीच उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें संचालित होंगी, जिससे यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी.