ETV Bharat / state

लखनऊ: राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के लिए जल्द शुरू होंगी बस सेवाएं - यूपीएसआरटीसी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति मिलने के बाद राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के लिए जल्द ही बस सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी.

etv bharat
जल्द शुरू होंगी अंतर-राज्य बस सेवाएं.
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 6:10 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अंतर-राज्य बसों के संचालन को हरी झंडी दे दी है. सीएम ने बुधवार को यात्रियों की सुविधा के लिए 3 राज्यों के बीच बस सेवा शुरू करने की अनुमति दी. सीएम कार्यालय के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की गई. ट्वीट में लिखा है कि आमजन को सुगम परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीएसआरटीसी को अंतरराज्यीय बस सेवा संचालन के क्रम में राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली राज्य में बस सेवाएं प्रारंभ करने के लिए अनुमति प्रदान की है.

  • आमजन को सुगम परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने @UPSRTCHQ को अन्तर्राजीय बस सेवा संचालन के क्रम में राजस्थान, हरियाणा तथा दिल्ली राज्य में बस सेवाएं प्रारम्भ करने के लिए अनुमति प्रदान की है। @spgoyal @sanjaychapps1 @74_alok pic.twitter.com/KZVamUchUN

    — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना के चलते मार्च महीने से पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया था. इससे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सेवाएं भी प्रभावित हुईं. लॉकडाउन के बीच यात्रियों के लिए बसों का ऑपरेशन बंद कर दिया गया था, लेकिन परिवहन निगम की सभी बसें प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से लगाई गई थीं. 1 जून को उत्तर प्रदेश में अंतर्जनपदीय बस सेवाओं का संचालन शुरू हो गया, लेकिन अंतरराज्यीय बस सेवाओं को चलने की इजाजत नहीं दी गई.

बुधवार यानि 9 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से परिवहन निगम को अंतरराज्यीय बस सेवा के संचालन की इजाजत दे दी है. अब रोडवेज की बसें राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली तक यात्रियों को पहुंचा सकेंगी. 5 माह से ज्यादा समय के बाद इन राज्यों के बीच एक बार फिर जल्द ही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अपनी बस सेवाएं शुरू करेगा. इसे लेकर अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

मुख्य प्रधान प्रबंधक ने दी जानकारी
परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) पर पीआर बेलवरिया ने ईटीवी भारत को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से अनुमति मिलने के बाद अब जल्द ही इन तीनों राज्यों के बीच बस सेवाओं की शुरूआत की जाएगी. तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. सभी बसें संचालन के लिए पहले से ही तैयार की गई हैं. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बस सेवाएं उपलब्ध होंगी.

लखनऊ: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अंतर-राज्य बसों के संचालन को हरी झंडी दे दी है. सीएम ने बुधवार को यात्रियों की सुविधा के लिए 3 राज्यों के बीच बस सेवा शुरू करने की अनुमति दी. सीएम कार्यालय के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की गई. ट्वीट में लिखा है कि आमजन को सुगम परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीएसआरटीसी को अंतरराज्यीय बस सेवा संचालन के क्रम में राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली राज्य में बस सेवाएं प्रारंभ करने के लिए अनुमति प्रदान की है.

  • आमजन को सुगम परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने @UPSRTCHQ को अन्तर्राजीय बस सेवा संचालन के क्रम में राजस्थान, हरियाणा तथा दिल्ली राज्य में बस सेवाएं प्रारम्भ करने के लिए अनुमति प्रदान की है। @spgoyal @sanjaychapps1 @74_alok pic.twitter.com/KZVamUchUN

    — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना के चलते मार्च महीने से पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया था. इससे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सेवाएं भी प्रभावित हुईं. लॉकडाउन के बीच यात्रियों के लिए बसों का ऑपरेशन बंद कर दिया गया था, लेकिन परिवहन निगम की सभी बसें प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से लगाई गई थीं. 1 जून को उत्तर प्रदेश में अंतर्जनपदीय बस सेवाओं का संचालन शुरू हो गया, लेकिन अंतरराज्यीय बस सेवाओं को चलने की इजाजत नहीं दी गई.

बुधवार यानि 9 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से परिवहन निगम को अंतरराज्यीय बस सेवा के संचालन की इजाजत दे दी है. अब रोडवेज की बसें राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली तक यात्रियों को पहुंचा सकेंगी. 5 माह से ज्यादा समय के बाद इन राज्यों के बीच एक बार फिर जल्द ही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अपनी बस सेवाएं शुरू करेगा. इसे लेकर अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

मुख्य प्रधान प्रबंधक ने दी जानकारी
परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) पर पीआर बेलवरिया ने ईटीवी भारत को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से अनुमति मिलने के बाद अब जल्द ही इन तीनों राज्यों के बीच बस सेवाओं की शुरूआत की जाएगी. तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. सभी बसें संचालन के लिए पहले से ही तैयार की गई हैं. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बस सेवाएं उपलब्ध होंगी.

Last Updated : Sep 9, 2020, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.