लखनऊ : कुकरैल नदी के किनारे बसी बस्ती पर बुलडोजर की कार्रवाई बुधवार से शुरू कर दी गई. लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से काम कर रही है. पहले से भीकमपुर के चिन्हित 50 से ज्यादा अवैध घोषित निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है. लोगों के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात है. इसके अलावा ड्रोन कैमरे के जरिए कार्रवाई पर नजर रखी जा रही है. ड्रोन कैमरा लगातार लाइव फुटेज दे रहा है.
गुजरात की छोटी नदियों की तर्ज पर कुकरैल रिवरफ्रंट विकसित किया जाना है. इसके लिए काम जोरों पर शुरू होना है. इस कड़ी में भीकमपुर बस्ती को हटाया जाना है. बस्ती हटाने के लिए प्रशासन का अमला मंगलवार को यहां पहुंचा तो स्थानीय नागरिकों के साथ जमकर बदसलूकी और हंगामे की बात सामने गई थी. अधिकारी बिना महिला पुलिस के महिलाओं के साथ में अभद्र व्यवहार कर रहे थे. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को तत्काल यहां से हटने का अल्टीमेटम दिया था. यहां के लोगों का कहना था कि य़ह अवैध बस्ती नहीं भीकमपुर गांव है. जहां कई वर्षों से लोग रह रहे हैं. बहरहाल यहां के कुल 1400 निर्माण को धराशायी किया जाना है. अधिकारियों ने सात दिसंबर को बुलडोजर चलाने की दी है, मगर पुलिस और प्रशासन के दबाव के चलते लोगों ने बुधवार को मकान खाली कराने शुरू कर दिए और कई मकानों को ढहा दिया.
ड्रोन से पूरे इलाके की कवरेज : इलाके में जबरदस्त मुस्तादी का आलम है. भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है. जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीमें अपने-अपने स्तर की कार्रवाई कर रही हैं. ड्रोन कैमरे के जरिए पूरे इलाके को सर्विलांस में लिया गया है.