लखनऊ: 1 फरवरी 2021 को केंद्र सरकार द्वारा देश का बजट पेश किया जाएगा. इस बजट से देश का हर व्यक्ति अपनी उम्मीदें लगाए बैठा है कि शायद सरकार इस बार उनके लिए कुछ बेहतर बजट लेकर आएगी. बजट को लेकर राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के युवा क्या कहते हैं. यह ईटीवी भारत ने उनसे जानने की कोशिश की.
कुछ युवा ऐसे भी हैं जो सरकार पर पूरा भरोसा करते हैं और युवाओं का कहना है कि, "इस बार के बजट में हम युवाओं के लिए और किसानों के लिए भी बेहतर योजना सरकार लाएगी साथ ही साथ जो महंगाई बढ़ रही है उस पर भी कंट्रोल होगा." केंद्र सरकार द्वारा 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा, जिसमें युवाओं को काफी उम्मीदें हैं कि इस बार केंद्र सरकार अपने बजट में युवाओं को खास पैकेज देगी, जिससे युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.