लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ईद के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को देखते हुए लोगों से सुरक्षित तरीके से ईद का पर्व मनाने की अपील भी की है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि, ईद-उल-फित्र के त्योहार की सभी को दिली मुबारकबाद व कोरोना से मुक्त जीवन की शुभकामनाएं.
-
ईद-उल-फित्र त्योहार की सभी को दिली मुबारकबाद व कोरोना से मुक्त जीवन की शुभकामनाएं। सभी लोग अपनी, अपने परिवार की व दूसरों की भी सलामती व भलाई के लिए कोरोना प्रकोप सम्बंधी सरकारी नियमों पर अमल करते हुए सादगी व सुरक्षित तरीके़ से त्योहार मनाएं, यही वक़्त की सबसे अहम ज़रूरत है।
— Mayawati (@Mayawati) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ईद-उल-फित्र त्योहार की सभी को दिली मुबारकबाद व कोरोना से मुक्त जीवन की शुभकामनाएं। सभी लोग अपनी, अपने परिवार की व दूसरों की भी सलामती व भलाई के लिए कोरोना प्रकोप सम्बंधी सरकारी नियमों पर अमल करते हुए सादगी व सुरक्षित तरीके़ से त्योहार मनाएं, यही वक़्त की सबसे अहम ज़रूरत है।
— Mayawati (@Mayawati) May 14, 2021ईद-उल-फित्र त्योहार की सभी को दिली मुबारकबाद व कोरोना से मुक्त जीवन की शुभकामनाएं। सभी लोग अपनी, अपने परिवार की व दूसरों की भी सलामती व भलाई के लिए कोरोना प्रकोप सम्बंधी सरकारी नियमों पर अमल करते हुए सादगी व सुरक्षित तरीके़ से त्योहार मनाएं, यही वक़्त की सबसे अहम ज़रूरत है।
— Mayawati (@Mayawati) May 14, 2021
कोरोना नियमों के साथ ईद मनाने की अपील
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ईद पर सभी लोग अपनी, अपने परिवार व दूसरों की भी सलामती व भलाई के लिए कोरोना प्रकोप सम्बंधी सरकारी नियमों पर अमल करते हुए सादगी व सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाएं, यही वक्त की सबसे अहम जरूरत है.
देशभर में मनाया जा रहा ईद का पर्व
रमजान का पवित्र महीना खत्म होने के बाद आज देश भर में ईद का पर्व मनाया जा रहा है. कोरोनावायरस महामारी के बीच लोग ईद का पर्व अपने घरों में मना रहे हैं और कोरोना नियमों का पालन भी कर रहे हैं. कई मुस्लिम धर्म गुरुओं की तरफ से भी इस संकट के समय सुरक्षित और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ईद का पर्व मनाने की अपील की गई है.
इसे भी पढ़ें : अक्षय तृतीया पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी